Advertisement
आपके नलों तक पानी पहुंचाने के लिए निगम करेगा 1.87 करोड़ खर्च
सुविधा. बिना एजेंडा के स्थायी समिति की बैठक में हुआ निर्णय गरमी में पेयजल की दिक्कत को देखते हुए बैठक में फैसला लिया गया पटना : शहर में जलापूर्ति योजना के तहत मोटर, ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य स्पेयर पार्ट्स की खरीदारी पर 1.87 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सोमवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में […]
सुविधा. बिना एजेंडा के स्थायी समिति की बैठक में हुआ निर्णय
गरमी में पेयजल की दिक्कत को देखते हुए बैठक में
फैसला लिया गया
पटना : शहर में जलापूर्ति योजना के तहत मोटर, ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य स्पेयर पार्ट्स की खरीदारी पर 1.87 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सोमवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. हालांकि इस बैठक में किसी तरह का इस पर कोई एजेंडा नहीं था, न ही कोई इससे संबंधित प्रस्ताव लाया गया था.
लेकिन, भीषण गरमी को देखते हुए बिना एजेंडा के ही जलापूर्ति पर राशि खर्च करने की बात कही, ताकि लोगों को पेयजल को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. मेयर ने कहा कि पंप हाउस में किसी तरह की तकनीकी खराबी हो तो 24 घंटे के भीतर उसे दुरुस्त किया जाये. गौरतलब है कि 29 मार्च को हुई स्थायी समिति की बैठक में भी जलापूर्ति शाखा में स्पेयर पार्ट्स खरीदारी करने को लेकर राशि स्वीकृत की गयी, लेकिन एजेंडा को बैठक में प्रस्तुत नहीं किया गया था.
बैठक में मेयर अफजल इमाम ने कहा कि 14वें राज्य वित्त आयोग से मिले 37 करोड़ का 30 प्रतिशत राशि पेयजल पर खर्च किया जायेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक घर-घर पीने के पानी पहुंचाना है, इसको ध्यान में रखते हुए 30 प्रतिशत राशि पेयजल पर खर्च करने की स्वीकृति दी गयी है. हालांकि, 30 प्रतिशत राशि कहां खर्च होगी और कैसे खर्च किया जायेगा. इसका भी एजेंडा बैठक में प्रस्तुत नहीं किया गया है.
वार्ड स्तर पर खुलेगा कर संग्रहण केंद्र
अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए नये 12 स्थानों पर नागरिक सुविधा केंद्र खोलने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. हालांकि, सदस्यों ने अापत्ति जाहिर करते हुए कहा कि ऑडिटर ने निजी एजेंसी के तहत संचालित नागरिक सुविधा केंद्र पर आपत्ति की है.
ऐसे में इसको नहीं बढ़ाया जायेगा. अगली स्थायी समिति की बैठक में वार्ड स्तर पर कर संग्रहण केंद्र खोलने का एजेंडा प्रस्तुत करें. इस एजेंडा में कितने संसाधन और कितने खर्च की संभावना है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट दें. इस एजेंडे को स्वीकृति दी जायेगी. इसके साथ ही सुलभ इंटरनेशनल को रखरखाव के लिए निगम क्षेत्र के शौचालयों को भी देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसको स्थायी समिति ने मंजूरी नहीं दी.
फॉगिंग मशीन को लेकर दो दिनों में वर्क ऑर्डर
बैठक में फॉगिंग मशीन खरीद की प्रगति पर चर्चा की गयी. इसमें अपर नगर आयुक्त ने बताया कि दो एजेंसियाें की मशीन का डेमो देखा गया है, लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया है.
मेयर ने कहा कि बुडको ने जिस वाहन युक्त फॉगिंग मशीन का डेमो दिखाया, उसकी कीमत पांच लाख रुपये है. बुडको के माध्यम से ही 10 फॉगिंग मशीन खरीदना सुनिश्चित करें. इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि बुधवार तक वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा और अगले 15 दिनों में आपूर्ति करना सुनिश्चित कर देगा. इसके साथ ही वार्ड नंबर दो व 67 में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कराने को लेकर निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement