Advertisement
महावीर मंदिर जाने के लिए रास्ता बनेगा सुगम
डीएम ने महावीर न्यास समिति के साथ की बैठक रामनवमी को देखते हुए महावीर मंदिर का किया निरीक्षण पटना : रामनवमी को देखते हुए महावीर मंदिर जाने का रास्ता दुरुस्त होगा. पथ निर्माण विभाग रास्ते को दुरुस्त करेगी ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. महावीर न्यास समिति के साथ डीएम संजय अग्रवाल ने बैठक और […]
डीएम ने महावीर न्यास समिति के साथ की बैठक
रामनवमी को देखते हुए महावीर मंदिर का
किया निरीक्षण
पटना : रामनवमी को देखते हुए महावीर मंदिर जाने का रास्ता दुरुस्त होगा. पथ निर्माण विभाग रास्ते को दुरुस्त करेगी ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. महावीर न्यास समिति के साथ डीएम संजय अग्रवाल ने बैठक और मंदिर एरिया के निरीक्षण के बाद पथ निर्माण के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किया. इसके साथ ही पुल निर्माण निगम लिमिटेड निर्माणाधीन पुल के नीचे से मशीनों और गाड़ियों को पूरी तरह हटा देगी. इस पूरे इलाके में नगर निगम साफ सफाई करेगा और पुलिस पर्याप्त संख्या में कर्मियों की नियुक्ति कर सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.
वीर कुंवर सिंह पार्क में बनेगा टेंट
गर्मी को देखते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क में टेंट लगाने का फैसला किया गया है जहां श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी आदि भी रखा जाएगा. डीएम ने पार्क के निरीक्षण के बाद कहा कि जीपीओ तक लंबी लाइन लगाने की जगह लोग यहीं पर क्यू में रहेंगे. महिला सुरक्षा बल भी इस दौरान मौजूद रहेगी ताकि महिलाओं को परेशानी नहीं आये. मदद के लिए मंदिर के बाहर और अंदर में मंदिर प्रबंधन के वॉलेंटियर तैनात रहेंगे.
नहीं प्रभावित होगा मसजिद का रास्ता
इस बार रामनवमी शुक्रवार को ही है. इसे देखते हुए मसजिद जाने वाला रास्ते के पास बैरियर रहेंगे और सुरक्षा बल भी. प्रशासन ने वहां पर दोनों तरफ बैरियर लगाने का फैसला किया है, ताकि नमाजियों को कोई परेशानी नहीं हो. न्यास समिति भी इस संबंध में पूरी तरह मदद करेगी. बैठक में एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सदर एसडीओ के अलावा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement