Advertisement
पीएमसीएच में इसी माह से मिलेगी नशा मुक्ति केंद्र की सुविधा
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अप्रैल महीने के अंत में ही नशा मुक्ति केंद्र की सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी. आइ विभाग के पास बन रहे 20 बेड के इस नशा मुक्ति केंद्र को बनाने की कवायद तेजी से चल रही है. फिलहाल बाथरूम बनाने का काम चल रहा है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अप्रैल महीने के अंत में ही नशा मुक्ति केंद्र की सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी. आइ विभाग के पास बन रहे 20 बेड के इस नशा मुक्ति केंद्र को बनाने की कवायद तेजी से चल रही है. फिलहाल बाथरूम बनाने का काम चल रहा है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि नशेड़ियाें के इलाज के लिये बनाये जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर, स्टॉफ आदि सभी की व्यवस्था कर दी गयी है.
वर्तमान समय में भी जो मरीज आ रहे उन्हें इलाज किया जा रहा है, लेकिन भतरी आदि की सुविधा 25 अप्रैल के आस पास मिलने लगेगा. उन्होंने बताया कि 20 बेड के बन रहे इसे केंद्र में एसी, टॉयलेट, खिड़की, झरना, मनोरंजन आदि के साधान दुरुस्त दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि भरती मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये खाना, दवा आदि सभी प्रकार की सुविधा दी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement