23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के 10 दिन बाद, बरबाद होती जिंदगानी को आबाद करने की पहल

पटना pawan.pratyay@prabhatkhabar.in शराब की लत में घर का लोटा-थाली तक बेच कर बरबाद हो चुके नालंदा के नगरनौसा के मुसहरी टोले के बच्चू मांझी की पत्नी शरादा देवी का दर्द मन कोे झकझोर देता है. शारदा कहती हैं कि पति की शराब की लत के कारण कई रात घर में चूल्हा-चौका तक नहीं जलता था. […]

पटना
pawan.pratyay@prabhatkhabar.in
शराब की लत में घर का लोटा-थाली तक बेच कर बरबाद हो चुके नालंदा के नगरनौसा के मुसहरी टोले के बच्चू मांझी की पत्नी शरादा देवी का दर्द मन कोे झकझोर देता है. शारदा कहती हैं कि पति की शराब की लत के कारण कई रात घर में चूल्हा-चौका तक नहीं जलता था. बच्चे भूख से बेचैन रोते-रोते बेहतर कल की आस में सो जाते थे. हर दिन घर में कलह होती थी. शराबबंदी की चर्चा करते ही शारदा की आंखें चमक उठती हैं. कहती हैं, दुख के दिन गये. अब हम्मर घर के साथ-साथ टोलवा आबाद हो गेलो बबुआ. इसी तरह गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के भोजपुरा गांव की 27 महिलाओं की खुशियां पिछले तीन वर्षों में शराब ने छीन लीं. शराबजनित रोग से इनके पति असमय काल के गाल में समा गये.

क्षेत्र के मुखिया गुलाम रसूल कहते हैं, शराब के कारण सैकड़ों घर उजड़ गये. शराबबंदी उजड़े घरों को आबाद करेगी. छपरा शहर के सटे दो गांवों-बिंद टोली व साढ़ा का दर्द भी कम नहीं है. अवैध शराब के धंधे में लिप्त इन गांवों की पीढ़ी-दर-पीढ़ी न खुद शिक्षित हो सकी और न ही अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे सकी. बिंद टोेली निवासी दिलिया रहीमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया
विशुनी महतो कहते हैं, शराबबंदी से गांव में अब खुशहाली आयेगी. अब इस गांव के युवा भी डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे. सुगिया, भगबतिया जैसी सैकड़ों महिलाओं को शराब से मिले जख्म को भरने थोड़ा वक्त तोे जरूर लगेगा, लेकिन महज 10 दिनों में ही शराबबंदी शहर-गांवों में अपना रंग दिखा रही है, समृद्धि व खुशहाली का द्वार खोल रही है और उजड़े घर होे रहे हैं आबाद.
जहां छलकता था जाम, अब वहां मोबाइल का कारोबार
अरुण कुमार गुप्ता व इनके परिवार के लोगों की छपरा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन शराब की दुकानें थीं. पूर्ण शराबबंदी के बाद अरुण ने शराब का कारोबार समेटते हुए मोबाइल का कारोबार शुरू कर िदया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें