22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड : तीन दिनों में पकड़े गये 20 परीक्षक

पटना : मैट्रिक मूल्यांकन को अभी शुरू हुए हफ्ता भर भी नहीं हुआ है, लेकिन परीक्षकों के पास से मोबाइल पकड़े जा रहे हैं. जैमर की नजर से कोई भी परीक्षक बच नहीं पा रहे हैं. इस बार मैट्रिक के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगाये गये हैं. पांच अप्रैल से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई […]

पटना : मैट्रिक मूल्यांकन को अभी शुरू हुए हफ्ता भर भी नहीं हुआ है, लेकिन परीक्षकों के पास से मोबाइल पकड़े जा रहे हैं. जैमर की नजर से कोई भी परीक्षक बच नहीं पा रहे हैं. इस बार मैट्रिक के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगाये गये हैं. पांच अप्रैल से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. दो दिन परीक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए दिया गया. सात अप्रैल से नियमित रूप से मूल्यांकन शुरू हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो तीन दिनों में ही जैमर के निरीक्षण के दौरान 20 परीक्षकों के पास से मोबाइल पकड़े गये हैं. मोबाइल जब्त कर परीक्षकों को छोड़ दिया गया.
कमरे में पकड़े जायेंगे, तो होंगे एक्सपेल्ड : इंटर की तरह मैट्रिक के मूल्यांकन में भी सख्ती बरती जायेगी. इसकी पूरी तैयारी समिति की ओर से की गयी है. अगर कोई परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर किसी भी कमरे में उत्तर पुस्तिका जांच के दौरान मोबाइल या रोल नंबर परची के साथ पकड़े जायेंगे, तो उन्हें तुरंत एक्सपेल्ड किया जायेगा. मोबाइल ऑफ कर दंडाधिकारी के पास जमा करने का निर्देश समिति की ओर से दिया गया है. जो परीक्षक एक्सपेल्ड होंगे, वे आगे से मूल्यांकन नहीं कर पायेंगे़.

नहीं करेंगे मूल्यांकन, तो होंगे ब्लैक लिस्टेड : मैट्रिक मूल्यांकन में जिन परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है, उन्हें इसमें शामिल होना अनिवार्य है. अगर कोई परीक्षक शामिल नहीं होंगे, उन्हें समिति की अोर से ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने कहा कि कड़ी कार्रवाई के बीच मूल्यांकन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें