इसमें हर पंचायत से 20-25 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस आधार पर करीब दो लाख सक्रिय सदस्य हो जायेंगे, जो 50 लाख साधारण सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे. पांच जून से शुरू होनेवाले सदस्यता अभियान से पहले प्रखंड और पंचायत स्तर पर जदयू की कमेटियों के गठन का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद ही सदस्यता अभियान शुरू होगा. सभी जिलों व प्रखंडों में भी जदयू का कार्यालय खोलने और सभी का रंगरोगन व सज्जा एक समान करने का भी जिलों को निर्देश दिया जा चुका है. जदयू की प्रदेश, जिला व प्रखंड इकाई का गठन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही किया गया है.
पार्टी संगठन को जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी जिलों के जदयू कार्यालय में जन शिकायत कोषांग का गठन करने का भी निर्देश दिया गया है. इसमें लोगों की शिकायतें ली जायेंगी. अगर जिला व प्रखंड स्तर की शिकायतें होगी तो वहीं से उसका समाधान कर दिया जायेगा. वहीं, राज्य स्तर की शिकायत होगी तो उसे प्रदेश कार्यालय में भेज दिया जायेगा. इसमें जिला स्तर के अलग-अलग पदाधिकारी हर दिन कार्यालय में बैठेंगे और शिकायतों को सुनेंगे.