Advertisement
शंभु-मंटू गिरोह के तीन शातिर पकड़ाये
रंगदारी का मामला. सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सक्रिय रह ठेकेदारों से करते थे वसूली पटना : शास्त्रीनगर पुलिस ने पुनाईचक के सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सक्रिय कुख्यात शंभु-मंटू गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सदस्यों में रंजीत कुमार (कुढ़नी, मुजफ्फरपुर), अशोक कुमार (पाटलिपुत्र) व अनिल यादव (संजय नगर, कंकड़बाग) शामिल […]
रंगदारी का मामला. सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सक्रिय रह ठेकेदारों से करते थे वसूली
पटना : शास्त्रीनगर पुलिस ने पुनाईचक के सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सक्रिय कुख्यात शंभु-मंटू गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सदस्यों में रंजीत कुमार (कुढ़नी, मुजफ्फरपुर), अशोक कुमार (पाटलिपुत्र) व अनिल यादव (संजय नगर, कंकड़बाग) शामिल हैं. रंजीत कुमार सीपीडब्ल्यूडी में सरकारी जेनरेटर ऑपरेटर है और गिरोह के लिए काम करता था.
कार्यालय की सारी गतिविधियां उसके ही माध्यम से गिरोह तक पहुंचती थीं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि तीनों गिरफ्तार लोगों से और भी पूछताछ की जा रही है.
रंगदारी वसूलने की मिली थी जानकारी : पुलिस को लगातार इस बात की जानकारी मिल रही थी कि सीपीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए आनेवाले ठेकेदारों से शंभु-मंटू गिरोह द्वारा रंगदारी वसूल की जाती है. नहीं देने पर अगवा कर हत्या तक करने की साजिश है. इसके अलावा रजत बंसल व ब्रजेश मिश्रा आदि ठेकेदारों ने पहले ही उनसे रंगदारी मांगे जाने की जानकारी पुलिस को दे दी थी. पुलिस लगातार रंगदारों के पीछे लगी थी. इसी बीच सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय में टेंडर होना था. इसी दौरान थानाध्यक्ष एसए हाशमी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सादे वेश में वहां घेराबंदी कर दी और फिर तीनों को पकड़ लिया. बाद में तीनों से पूछताछ की गयी तो कई मामले सामने आये. उसका सत्यापन करने में पुलिस लगी है.
सूत्रों के अनुसार जो भी ठेकेदार सीपीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी का काम लेते थे, उन्हें शंभु-मंटू गिरोह के अपराधियों को दस फीसदी कमीशन देना पड़ता था. पकड़े गये रंजीत ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार रंगदारी का पैसा गिरोह को भेजा है. इससे उन दोनों ने देहरादून व लखनऊ में मकान बनवाया है.
इधर रंजीत की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस अब यह आशंका जता रही है कि शंभु-मंटू गिरोह को विभाग के अन्य कर्मचारी भी सूचना देते होंगे. पुलिस ने बताया कि इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है. जल्द ही और भी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement