35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवानों के पराक्रम पर देश को गर्व

असामाजिक तत्वों ने सोन नदी के बांध को काट कर किया ध्वस्त मनेर : थाना क्षेत्र के मौलानीपुर गांव के नजदीक बने सोन नदी के बांध को कुछ असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की देर रात जेसीबी मशीन से काटकर ध्वस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को […]

असामाजिक तत्वों ने सोन नदी के बांध को काट कर किया ध्वस्त
मनेर : थाना क्षेत्र के मौलानीपुर गांव के नजदीक बने सोन नदी के बांध को कुछ असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की देर रात जेसीबी मशीन से काटकर ध्वस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
वहीं बांध काटे जाने से आक्रोशित ग्रामीणोे ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शनिवार की सुबह सड़क पर अगजनी करते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि मौलानीपुर के पास सोन व गंगा नदी के बाढ़ के पानी से शहर को बचाने के लिए सरकार की ओर से बनाये गये बांध को दो दर्जन की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों ने अपने सुविधा के लिए शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे जेसीबी मशीन से काट कर ध्वस्त कर दिया. मशीन से बांध को काटता देखकर गांव के ही कुछ लोगों ने हो हल्ला किया. हल्ला को सुनकर सैकड़ों लोग उक्त जगह पर जमा हो गये.
ग्रामीणों को देख कर सभी लोग मौके से फरार हो गये और जेसीबी मशीन से काटे जा रहे बांध के कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. वहीं बांध के काटने से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के पास विरोध प्रदर्शन व अागजनी करते हुए एनएच 30 के अवागमन को बाधित कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा पटना शहर व आसपास के इलाकों को डूबने की स्थिति बनी रहती है.
बांध के कारण ही सभी लोग हमेशा सुरक्षित रहते है. सूचना पर पहुंचे मनेर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने ग्रामीणों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. इसके अलावे आराेपितों के ऊपर कड़ी कार्रवाईकरने का भरोसा ग्रामीणो को दिया. तब जाकर ग्रामीण सड़क से हटे और यातायात बहाल हुआ.
एनएच 30 सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक जाम रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जेसीबी के साथ ठेकेदार छितनावां निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें