35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवाल उठे, तो स्वास्थ्य मंत्री ने अपने घर से हटाया एंबुलेंस

फरमान. बोले-जनता की सेवा के लिए की थी व्यवस्था पटना : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर एक जीवन रक्षक एंबुलेंस 108 खड़ा करवा दिया. लेकिन, जब सवाल उठे, तो मंत्री ने शुक्रवार को एंबुलेंस को हटवा दिया. मंत्री के आदेश पर ही एंबुलेंस को लगाया गया था. यह बात […]

फरमान. बोले-जनता की सेवा के लिए की थी व्यवस्था
पटना : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर एक जीवन रक्षक एंबुलेंस 108 खड़ा करवा दिया. लेकिन, जब सवाल उठे, तो मंत्री ने शुक्रवार को एंबुलेंस को हटवा दिया. मंत्री के आदेश पर ही एंबुलेंस को लगाया गया था. यह बात स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन दोनों ने स्वीकार की है.
तेज प्रताप ने यह आदेश पटना के सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह को दिया था. आदेश मिलने के तुरंत बाद सिविल सर्जन ने इसे लागू करने के लिए फरमान जारी कर दिया. एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर लगवाया था, यहां वे अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ रहते हैं.
बिहार में है काफी कमी
राजधानी में मात्र 108 सेवा वाले 10 एंबुलेंस कार्य कर रहे हैं. बिहार में एंबुलेंस की कमी स्वयं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव विधानमंडल में भी स्वीकार कर चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि 10 एंबुलेंस जहां पूरा शहर में संचालित हो रहा है, वहीं एक एंबुलेंस को किसी एक व्यक्ति के लिए खड़ा कर देना कितना उचित है. एंबुलेंस की कमी के चलते कई बार मरीजों की जिंदगी भी चली गयी है और बहुत ऐसे मरीज हैं जिनको एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से प्राइवेट वाहन से पटना आना-जाना पड़ता है.
पांच अप्रैल से ही लगा था
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास के सामने पिछले पांच अप्रैल से ही एंबुलेंस लगाया गया था. यह एंबुलेंस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कुल आठ घंटे लगातार खड़ा रहता था.
मजे की बात तो यह है कि जिस उददेश्य को लेकर यह एंबुलेंस लगाया गया था उस उद्देश्य की पूर्ति भी नहीं हो रही थी. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह का कहना है मंत्री के आवास पर आने वाले जिन मरीजों को जरूरत पड़ती है उनको इलाज के लिये अस्पताल लाना होता है. हालांकि, सिविल सर्जन मरीजों का आंकड़ा नहीं दे पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें