Advertisement
हथियार दिखा कर व्यापारी से लूटा एक लाख
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र की बंगाली काॅलोनी के पास शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने हथियार दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर रघुनाथ प्रसाद नामक व्यापारी मंडी में आ रहा था, तभी घात लगाये बदमाशों ने बंगाली काॅलोनी के समीप हथियार […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र की बंगाली काॅलोनी के पास शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने हथियार दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर रघुनाथ प्रसाद नामक व्यापारी मंडी में आ रहा था, तभी घात लगाये बदमाशों ने बंगाली काॅलोनी के समीप हथियार के बल पर उससे एक लाख रुपये लूट लिये. व्यापारी ने शाम में आकर घटना की सूचना पुलिस को दी.
प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र रजक का कहना है कि अभी तक व्यापारी की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि लूट के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत लिया गया है. पुलिस टीम मामले के उद्भेदन में छापेमारी कर रही है. हालांकि, चौक थाना में पुलिस ने व्यापारी को मीडिया से बचाते हुए छिपा कर रखा है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा है कि वह कहां व किस मंडी में खरीदारी के लिए आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement