पटना: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि जितने भी केंद्रीय कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनका अधिक फायदा बिहार-झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों को मिला है. जो भी केंद्र प्रायोजित योजनाएं हैं, उनमें पिछड़े राज्यों को ध्यान में रखा गया है. बिहार के एकदिवसीय दौरे पर सोमवार को पटना पहुंचे श्री फर्नाडीस ने सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विभाग की योजनाओं का रिव्यू करने आये हैं.
महात्मा गांधी सेतु की जर्जर स्थिति के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा करेंगे. इसमें जो भी संभव होगा, सहयोग किया जायेगा. राष्ट्रीय राजमार्गो को लेकर पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां टेंडर जारी होने के बाद भी काम के लिए कोई सामने नहीं आता. ऐसे क्षेत्रों में काम कराने की चुनौती है. राष्ट्रीय राजमार्गो को लेकर अगर राज्य में कोई समस्या है, तो इसका रास्ता निकालेंगे.
गंठबंधन पर सोनिया गांधी लेंगी निर्णय : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक गंठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निर्भर है. गंठबंधन को लेकर किसी भी तरह की पहल पर प्रदेश अध्यक्ष की सहमति ली जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं, तो उनके जैसे युवा लोग पूर्णत: सहमत हैं. हालांकि यह निर्णय लेना राहुल गांधी के ऊपर है कि वे इस पर क्या सोचते हैं. इससे पहले सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि उनके आगमन से पार्टी में उत्साह है. पार्टी कार्यकर्ताओं के बुलावे पर बिहार आये हैं. स्वागत करनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र, श्याम सुंदर सिंह धीरज, डॉ चंदन यादव, डॉ सरवत जहां फातमा, डॉ विनोद शर्मा, शशि प्रताप शाही, धीरू यादव आदि मौजूद थे.