19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नहीं लगेगा जाम

पटना सिटी: अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में सड़कों पर ऑटो व ठेला के साथ मालवाहक वाहन जहां-तहां खड़ा नहीं होंगे. प्रशासन चयनित स्थलों पर बोर्ड लगायेगा, जिसमें लिखा होगा – इधर-उधर ऑटो रोकने पर पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा. दूसरी बार पकड़ में आने पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इसी प्रकार मालवाहक वाहन […]

पटना सिटी: अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में सड़कों पर ऑटो व ठेला के साथ मालवाहक वाहन जहां-तहां खड़ा नहीं होंगे. प्रशासन चयनित स्थलों पर बोर्ड लगायेगा, जिसमें लिखा होगा – इधर-उधर ऑटो रोकने पर पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा.

दूसरी बार पकड़ में आने पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इसी प्रकार मालवाहक वाहन व ठेलावालों पर कार्रवाई होगी. मंडियों में व्यापारिक वस्तुओं की लोडिंग व अनलोडिंग का क्या समय होगा, यह भी एक सप्ताह के अंदर तय किया जायेगा. अशोक राजपथ पर दोबारा अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. सड़कों पर वाहन लगानेवालों व बालू , मिट्टी और गिट्टी गिरानेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

यह सब तय हुआ शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम की अध्यक्षता में आयोजित ऑटो रिक्शा चालक संघ, शांति समिति के सदस्य व व्यापार मंडल के साथ बैठक में. बैठक में डीएसपी राजेश कुमार ने भी जाम से निबटने की बन रही योजना में सहयोग की अपील की. साथ ही अवैध ढंग से बालू ढोनेवाले ट्रैक्टर व लोडिंग व अनलोडिंग का काम करनेवाले मालवाहक वाहनों पर कार्रवाई की बात कही. एसडीओ ने बताया कि सड़क जाम से निटबने के लिए जिला से 30 पुलिस बल व पदाधिकारी को भी लगाया जायेगा.

बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
बैठक में चौक थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, खाजेकलां के थानाध्यक्ष प्रेम सागर व आलमगंज थानाध्यक्ष बीके सिंह के साथ अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित थे. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष चुन्नू सिंह, महासचिव राजकुमार झा, पटना सिटी विकास मोरचा व व्यापार मंडल की ओर से देव किशन राठी, प्रदीप कुमार सिंह, अवधेश सिन्हा, राजकुमार तिवारी, संजीव यादव व अरुण मिश्र शामिल हुए. शांति समिति के सदस्यों में मो जावेद,रामजी योगेश, प्रदीप गुप्ता, जगत किशोर प्रसाद, विनय केसरी, गणोश कुमार, रमेश रजक, कलीमउद्दीन, हिदायत अहमद, प्रभात जायसवाल, श्रीप्रकाश मालाकार, कृष्ण कुमार रजक, राधा पटेल, भगवती मोदी आदि उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित लोगों ने जाम से निबटने के सुझाव दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें