बख्तियारपुर: जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष हत्याकांड के आरोपित नागेंद्र राय को सालिमपुर थाना क्षेत्र का काला दियारा गांव में छिपे रहने की खबर पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लोडेड पिस्टल व चार बाइकें बरामद कीं .
वहीं, पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधी फरार हो गये. घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी बीएन झा ने बताया कि नववर्ष के दिन आरोपित नागेंद्र के काला दियारा के कुख्यात अपराधी नंदू राय के घर छिपे रहने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही उन्होंने सालिमपुर थानाप्रभारी सुजय विद्यार्थी, बख्तियारपुर थानाप्रभारी मृत्युंजय कुमार, एसआइ पंकज कुमार व एसआइ धर्मेद्र के साथ नंदू राय के यहां छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक लोडेड नाइन एमएम पिस्टल व चार मोटरसाइकिल बरामद कीं. अपराधी पुलिस की भनक लगते ही नौ -दो ग्यारह हो गये. नंदू राय कुख्यात अपराधी है.
उसके विरुद्ध वैशाली थाने में पुलिस राइफल छीनने व बख्तियारपुर में पुलिस पर गोली चलाने सहित दो हत्या का मामला दर्ज है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि बरामद चार मोटरसाइकिलों में दो मोटरसाइकिलें चोरी की हैं.