पटना: पीएमसीएच से गायब बच्चा की तलाश में पुलिस आसपास की जगहों पर बच्चा सहित महिला की तलाश कर रही है. इस दौरान पुलिस अस्पताल के पुराने सीसीटीवी के फुटेज के जांच कर उक्त महिला से संबंधित लोगों की तलाश कर रही है.पुलिस को शक है कि कोई बच्चा चोर गिरोह अस्पताल में सक्रिय है.
पीएमसीएच में बच्चा चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने अस्पताल के पुराने सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर उसकी जांच कर रही है. पुलिस फुटेज में गुलाबी साड़ी पहने बच्चा चोर महिला के पुराने संबंधों की तलाश कर रही है. कि उक्त महिला पहले से किसी अस्पताल कर्मी से मिली तो नहीं है.या इससे पहले भी इस तरह के वारदात में शामिल तो नहीं है.
आसपास की जगहों पर हो रही तलाश
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश कर रही है. इस दौरान पुलिस ने उक्त बच्चा चोर महिला के फोटों को आसपास के रहने वालों को दिखाकर उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन देर रात तक उसे कोई सफलता नहीं मिली. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एसपी सिटी जयंत कांत ने एक पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौपी है. इस दौरान पुलिस ने अस्पताल के आसपास स्थिति खाने के ढांबे, अंडा बेचने वाल दुकानदार, चाय की दुकान और दवा की दुकान पर पूछ कर उक्त महिला के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है.
अस्पताल में सक्रिय है बच्चा चोर गिरोह
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अस्पताल से लगातार बच्चा चोरी की वारदात हो रही है. पुलिस को शक है कि कोई बच्चा चोर गिरोह अस्पताल में सक्रिय है. जो लगातार ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा है.