पटना: शहर में ऑटोचालकों की मिलीभगत से पैसेंजरों से लूटपाट करने वाला महिला गिरोह सक्रिय था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने इस गिरोह में शामिल सात महिलाओं व एक ऑटो चालक को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से लूटे गये 21 हजार नकद समेत एक टेंपो भी बरामद किया गया है.
छात्र के शिकायत पर कार्रवाई
पूर्वी चंपारण के चिरैया मीरपुर निवासी छात्र कुंदन कुमार (वर्तमान महेंद्रू निवासी) ने एसएसपी को जानकारी दी थी कि वे अपने गांव से पटना जंकशन पर उतरे और गांधी मैदान आने के लिए ऑटो पर बैठे थे. कुछ दूरी ही जाने पर उसमें तीन महिलाएं भी सवार हो गयीं. वे लोग जैसे ही मौर्या होटल के आगे चिल्ड्रेन पार्क के पास पहुंचे, वैसे ही महिलाओं ने जबरन उसकी पॉकेट से 3300 रुपये छीन लिये और जब विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट भी की.
यही नहीं, उसका मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया. एसएसपी ने तुरंत ही इस मामले में गांधी मैदान पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया और अज्ञात के खिलाफ 29 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. इसके बाद सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में एएसपी टाउन मनोज कुमार तिवारी व गांधी मैदान राजबिंदु प्रसाद की टीम ने पटना जंकशन से लेकर गांधी मैदान तक अभियान चलाया और उन लोगों के जाल में सात महिलाएं रंगे हाथ पकड़ी गयीं. गांधी मैदान या पटना जंकशन स्थित स्टैंड से जैसे ही कोई ऑटो रिजर्व कर निकलता कि थोड़ी ही दूर पर उसमें दो या तीन महिलाएं सवार हो जातीं और बीच रास्ते में उस पर सवार यात्री के साथ लूटपाट करने लगती थीं. अगर कोई पुरजोर विरोध करने का प्रयास करता, तो उसे छेड़खानी करने के आरोप में फंसाने तक की धमकी देती थीं. इसके कारण यात्री चुपचाप पैसे छोड़ कर वहां से खिसकने में ही भलाई समझता था.
फिर यही काम करेंगे
इन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद सभी को महिला थाने में रखा गया था. पुलिस जब सभी महिलाओं को जेल भेजने लगी, तो उन लोगों ने महिला पुलिसकर्मियों को काफी भला-बुरा कहा और बताया कि वे लोग जेल से छूटने के बाद फिर से यही धंधा करेंगी.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं. उनकी तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऑटो में अंकित पुलिस कोड देख कर सफर करें.
मनु महाराज, एसएसपी