पटना: वार्ड नंबर 35 के उप चुनाव में पुष्पा सिंह को विजयी घोषित किया गया है. यह वार्ड महिला आरक्षित था. उप चुनाव में सिर्फ दो प्रत्याशियों के ही मैदान में उतरने से आमने-सामने की टक्कर थी.
इनमें विजयी प्रत्याशी पुष्पा सिंह को 2334 मत प्राप्त हुए, जबकि अंजलि राज गुप्ता को 2255 मत मिले. इस तरह पुष्पा सिंह 79 मतों से चुनाव जीत गयीं. इस जीत से पुष्पा सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर है.
समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. रविवार को सुबह आठ बजे बांकीपुर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उप चुनाव की मतगणना शुरू हुई और साढ़े नौ बजे तक उसका परिणाम घोषित कर दिया गया. विद्यालय परिसर के बाहर दोनों उम्मीदवारों के समर्थक जुटे थे और अपने-अपने प्रत्याशियों को विजय होने की आशा देख रहे थे. हालांकि साढ़े नौ बजे जैसे ही पुष्पा सिंह की विजय होने की खबर बाहर आयी, समर्थक उम्मीदवार के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. इसके साथ ही समर्थकों ने फूलों की माला से पुष्पा सिंह का स्वागत किया. समर्थकों ने एक-दूसरे को लड्डू खिला कर खुशियां मनायी. उधर, पुष्पा सिंह के विजय होने पर प्रगतिशील युवा शक्ति के सदस्य अमिताभ ऋतुराज और शारदा नंदन सोनू ने बधाई दी है.