पटना/दिघवारा : दिघवारा व दरियापुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से दरियापुर थाने के यदुनंदन कॉलेज के पास 16 लाख का माल लदे पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा हो गया.
सूचना मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी ने जब पिकअप वैन के ड्राइवर संजय राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जुबान खोल दी. ड्राइवर संजय ने बताया कि माल को पटना में ही उतारने के बाद उसने पिकअप वैन को यदुनंदन कॉलेज के पास लूटने की अफवाह फैला दी. ड्राइवर संजय राय इलाहीबाग, पटना का रहनेवाला है.
एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि पिकअप वैन को आमी के पास तिरपाल से ढक कर रखा गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. उस पर लदे माल को बरामद करने का प्रयास जारी है. पिकअप वैन पर सौंदर्य प्रसाधन व सूट लेंथ सहित 16 लाख का सामान लदा था. ड्राइवर ने यदुनंदन कॉलेज के पास एनएच- 19 पर शनिवार की रात पिकअप वैन को लूटने की अफवाह फैला दी थी.पटना के राजनंदनी ट्रांसपोर्ट से पिकअप वैन पर माल लाद कर ड्राइवर छपरा के रामनगर बाइपास स्थित मां लक्ष्मी इंटरप्राइजेज ले जा रहा था.