Advertisement
वार्ड स्तर पर होगी निर्माणाधीन भवनों की जांच, मांगी रिपोर्ट
नगर आयुक्त ने गठित किया जांच दल पटना : निगम प्रशासन की उचित निगरानी नहीं होने से धड़ल्ले से अवैध निर्माण किये जा रहे थे. इससे जुड़ा सवाल विधान परिषद में भी उठा, जिसका स्पष्ट जवाब विभागीय मंत्री नहीं दे सके. इससे विभागीय मंत्री ने निगम अधिकारियों को फटकार लगायी. इसके बाद नगर आयुक्त जय […]
नगर आयुक्त ने गठित किया जांच दल
पटना : निगम प्रशासन की उचित निगरानी नहीं होने से धड़ल्ले से अवैध निर्माण किये जा रहे थे. इससे जुड़ा सवाल विधान परिषद में भी उठा, जिसका स्पष्ट जवाब विभागीय मंत्री नहीं दे सके. इससे विभागीय मंत्री ने निगम अधिकारियों को फटकार लगायी.
इसके बाद नगर आयुक्त जय सिंह ने वार्ड स्तर पर निर्माणाधीन भवनों को लेकर टीम गठित किया है. इस टीम को निर्देश दिया गया है कि रोजाना निर्माणाधीन भवनों की जांच करें और संबंधित कार्यपालक अभियंता को रिपोर्ट दें.
जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि 11 अप्रैल से लगातार एक माह तक वार्ड स्तर पर एक-एक निर्माणाधीन भवनों की जांच करें. इसके बाद रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता के माध्यम से उपलब्ध करायें. जांच में जिस टीम का काम संतोषजनक नहीं होगा, उस टीम के कनीय अभियंता सीधे जिम्मेवार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement