बिहार विकास मिशन के लिए एक सप्ताह में मानव संसाधन एजेंसी का होगा चयनविकास के काम के लिए मानव संसाधन का चयन करेगी एजेंसीसंवाददाता, पटनाबिहार विकास मिशन के काम काज को तय समय पर पूरा करने के लिए मानव संसाधन एजेंसी का चयन एक सप्ताह में कर लिया जायेगा. इसके लिए चार एजेंसियों काे चिन्हित किया गया है. इन चारों कंपिनयों में से एक कंपनी को अगले एकसप्ताह में चयन किया जायेगा. यह इकाई बिहार विकास मिशन को आवश्यक मानव संसाधन, एक्सपर्ट, संगठनात्मक संरचना, कर्मियों को वेतन भुगतान आदि के लिए सौफ्टवेयर विकसित करने सहित सभी आवश्यक काम करेगा. यह निर्णय गुरुवार को बिहार विकास मिशन की दुसरी कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया. बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई. बिहार विकास मिशन के सदस्य सचिव और कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इस मद में डीएफआइडी से दस करोड़ और पिछली बार राज्य सरकार ने बजट में पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किया था. इस साल पुन: मिशन के लिए राज्य बजट में दो सौ करोड रुपये का प्रावधान किया है.श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मिशन के शासी निकास काऑफिस नियोजन भवन के सातवें तल पर होगा. इसकी साज सज्जा के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. वहीं इसकी मुख्य ऑफिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के राजवंशी नगर स्थित कार्यालय परिसर में होगा. उन्हेांने कहा कि एक से डेढ़ माह में शासी निकाय का दोनों कार्यलय काम करने लगेगा. चुने गये एच अार एजेंसी मिशन के लिए विधिवत काम करना शुरू कर देगा. श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मिशन के काम काज को पूरा करने के इ. प्रोक्योरमैंट के लिए एक एजेंसी के चयन की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए टेंडर कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. उन्हेांने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लेकर विभाग वार पावर प्वायंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक हुए काम की जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया कि सीएम के सात निश्चय के सभी काम को पांच साल में कैसे पूरा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
बिहार विकास मिशन के लिए एक सप्ताह में मानव संसाधन एजेंसी का होगा चयन
बिहार विकास मिशन के लिए एक सप्ताह में मानव संसाधन एजेंसी का होगा चयनविकास के काम के लिए मानव संसाधन का चयन करेगी एजेंसीसंवाददाता, पटनाबिहार विकास मिशन के काम काज को तय समय पर पूरा करने के लिए मानव संसाधन एजेंसी का चयन एक सप्ताह में कर लिया जायेगा. इसके लिए चार एजेंसियों काे चिन्हित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement