खुद बनायी कंपनी और किया प्रचार पटना खुद की सोच, खुद की कंपनी और खुद का लोगो डिजाइन से लेकर कंपनी का पंच लाइन व कंपनी की सोच को स्थापित किया. यह कोई और नहीं बल्कि कला एंव शिल्प महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने स्थापित किया. डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड आर्ट के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स का ‘एड शो, एडवरटिजमेंट कैंपेनिंग डिसप्ले’ कॉलेज के गैलरी में लगाया गया था. चार साल के बाद आयोजित हुये इस डिसप्ले लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी. करे भी क्यों नहीं एड से लेकर खुद के वीजन को यहां स्टूडेंट्स ने डिसप्ले किया. डिपार्टमेंट के 17 स्टूडेंट्स ने अपनी क्रएटीविटी का जलवा बिखेरा और खुद के आइडिया पर कंपनी व कंपनी के एड को बनाया. इसमें पोस्टर, मैग्जिन, न्यूज पेपर एड, डायरेक्ट मेल, एसेसिरीज, आउट डोर, प्रोडक्ट लोगो डिजायन, ब्रोसर, सेल्स प्रमोशन, कंपनी लेटर पैड आदि की डिजाइनिंग स्टूडेंट्स ने की. स्टूडेंट्स के आइडिया को मुंबई से आये डिजिक्रिटी के सुनील कुमार ने देखा उन्होंने स्टूडेंट्स के कामों की काफी सराहना की. सभी ने किया मनमोहक एड डिजाइन अप्लाइड आर्ट फाइनल इयर के सभी स्टूडेंट्स ने अपनी आइडिया पर काम किया. इसमें शमशेर वारसि ने ‘नेत्रा सन ग्लास’ कंपनी की स्थापना अपने आइडिया के मुताबिक की है. उन्होंने कहा कि एक ही ग्लास में सभी क्वालिटी ग्राहक को मिलेगी और इसी थीम पर एड भी बनाया गया है. जिस कलर को आप देंखेंगे वह उसी कलर का आपको दिखेगा. इसका लोगो चश्मे के कॉमन फ्रेम के अनुसार रखा है. शमशेर ने इस डिसप्ले के लिए टी-शर्ट पर भी छपायी की. वहीं शमशेर ने अपने हेयर को भी इसी के लोगो को सेफ दिया है. वहीं मयूर ने फ्रोजो नामक रियल फ्रटी व रियल टेस्ट पंच लाइन देकर कंपनी स्थापित किया है. वहीं कोमल ने कस्तुरी नामक ज्वेलरी डिजाइन कंपनी स्थापित कर उसके एड व लोगो को बना. ज्योति ने हेल्ना नाम से लिपिस्टिक का एड किया. यह बिल्कुल ही हेल्दी व नैचुरल है. यह फ्रूट के विभिन्न फेलेवर से बनाया गया है. जो केमिकल फ्री है. वहीं रजनीवाला ने लिनिया नामक आइलाइनर कंपनी के साथ डिजाइन व एड बनाया है. नीरु गौर ने केशरिया साड़ी का डिजाइन किया है. आकाश कुमार ने माइक्रो लेंस कंपनी बना और डिजायन के साथ एड संबंधी सम्राग्री बनायी. अनामिका ने नैयनी नामक एनजीओ बनाया और डोनेट के प्रति लोगों को अपने प्रचार के माध्यम से जागरूक कर रही है. मुकेश कुमार ने फ्रेश टी डिजाइन किया. इसके साथ सागर ने एशियन पेंट, गिरिधर ने कब्जहारा, सुजीत सिंह फिलिफ्स ट्रिमर, दिवाकर सिंह स्पीड अप इंनर्जी ड्रिंक, अरुणिमा राय ने बैग व शिवा राम व नम्रता ने अपने-अपने प्रोडक्ट व कंपनी के एड से संबंधित सभी कामों का डिजाइन किया.
BREAKING NEWS
खुद बनायी कंपनी और किया प्रचार
खुद बनायी कंपनी और किया प्रचार पटना खुद की सोच, खुद की कंपनी और खुद का लोगो डिजाइन से लेकर कंपनी का पंच लाइन व कंपनी की सोच को स्थापित किया. यह कोई और नहीं बल्कि कला एंव शिल्प महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने स्थापित किया. डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड आर्ट के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement