बिहटा बनेगा पटना एयरपोर्ट का विकल्प ! – एयरपोर्ट को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन व बिहार के मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी हुए शामिल- आज भी होगी बैठक, अन्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा, अधिकारियों के प्रस्ताव पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णयसंवाददाता, पटनाबिहटा एयरबेस पटना एयरपोर्ट का विकल्प हो सकता है. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे, संयुक्त सचिव अरुण कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुधीर रहेजा व बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की उपस्थिति में उच्चस्तरीय बैठक में इस पर हुई गंभीर चर्चा के बाद भविष्य में पटना एयरपोर्ट को बिहटा शिफ्ट किये जाने की संभावना बनती दिख रही है. हालांकि बैठक में बिहटा के साथ ही पुनपुन, नालंदा, फतुहा व दानापुर में भी एयरपोर्ट को लेकर बने प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. यह चर्चा शुक्रवार को भी जारी रहेगी. राज्य सरकार के अधिकारी सभी प्रस्तावों पर गौर करने के बाद सीएम नीतीश कुमार को अपनी रिपोर्ट देंगे. सीएम की सहमति के बाद ही नये एयरपोर्ट पर काम प्रारंभ होगा. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने दो अप्रैल के बिग इश्यू के अंक में पटना एयरपोर्ट की परेशानी को जोर-शोर से उठाया था. टर्मिनल के लिए मिलेगी आइसीएआर व एसटीएफ की जमीनबैठक में सबसे पहले वर्तमान पटना एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा में एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के लिए आइसीएआर व एसटीएफ की जमीन को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. नये रनवे में भूमि अधिग्रहण की बड़ी समस्या को देखते हुए इस पर भी बात हुई. इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बिहटा सहित तमाम विकल्पों पर विचार हुआ. बिहटा एयरबेस के एयर मॉर्शल धन्वा ने यात्री विमान के लिए एयरबेस के इस्तेमाल पर अपनी सहमति भी दी. रनवे वही रहेगा, लेकिन यात्रियों के लिए अलग से टर्मिनल बनाया जायेगा. बिहटा में एयरबेस के साथ ही तीन अन्य जगहों पर भी एयरपोर्ट का प्रस्ताव दिया गया. इसके साथ ही मास्टर प्लान में शामिल पुनपुन, बख्तियारपुर, फतुहा आदि स्थलों की बेहतरी व परेशानी को लेकर भी चर्चा हुई.हेलिकॉप्टर से बिहटा पहुंचे अधिकारीबैठक के बाद तमाम अधिकारी दोपहर ढ़ाई बजे हेलिकॉप्टर से बिहटा रवाना हो गये. बिहटा वायुसेना केंद्र में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष सुधीर रहेजा ने प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीएम संजय अग्रवाल के साथ मिल कर वायुसेना केंद्र के अधिकारियों के साथ पूरे विस्तार से स्थिति को जाना. बिहटा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने तथा इसके सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के लिए जमीन की व्यवस्था करने के लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल को नपाई करने का निर्देश दिया गया. सुबह की बैठक में कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, पटना एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया, पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज सहित कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.इधर, बिहटा में ग्रामीणों में विरोध के स्वर उभरे बिहटा-हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर बिहटा वायुसेना केंद्र में हुयी चर्चा पर आस पास के गांव में ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है की पिछले दो दिनों से कुछ गांव में अधिकारी लाल झंडी वाला निशान गाड़ रहे थे. इस दौरान निशान लगाने वाले लोगों से पूछताछ करने पर ग्रामीणों को बताया गया की इसका अधिग्रहण किया जा सकता है. इसमें कोरहर, गोकुलपुर, मठिया, विश्वम्भरपुर सहित अन्य गांव की जमीन शामिल है. इसकी सूचना पर ग्रामीणों में विरोध के स्वर उभरने लगे है. लोगों का कहना था की अगर अधिकारी इस जमीन को लेना चाहेंगे तो हम जमीन नहीं देंगे. क्यूंकि पिछले दो बार हमलोगों ने वायुसेना को अपनी जमीन दे दी है. अब हमारे पास जमीन ही नहीं है.
BREAKING NEWS
बिहटा बनेगा पटना एयरपोर्ट का विकल्प !
बिहटा बनेगा पटना एयरपोर्ट का विकल्प ! – एयरपोर्ट को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन व बिहार के मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी हुए शामिल- आज भी होगी बैठक, अन्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा, अधिकारियों के प्रस्ताव पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णयसंवाददाता, पटनाबिहटा एयरबेस पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement