35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मोकामा, घोसवरी और पंडारक में होगा नामांकन

आज से मोकामा, घोसवरी और पंडारक में होगा नामांकन-दसवें चरण के लिए गुरुवार को जारी हुई अधिसूचनासंवाददाता4 पटनापंचायत चुनाव के दसवें चरण के लिए तीन प्रखंडों पंडारक, घोसवरी और मोकामा में नामांकन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. नामांकन 16 अप्रैल तक लगातार चलेगा. गुरुवार को तीनों प्रखंडों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके […]

आज से मोकामा, घोसवरी और पंडारक में होगा नामांकन-दसवें चरण के लिए गुरुवार को जारी हुई अधिसूचनासंवाददाता4 पटनापंचायत चुनाव के दसवें चरण के लिए तीन प्रखंडों पंडारक, घोसवरी और मोकामा में नामांकन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. नामांकन 16 अप्रैल तक लगातार चलेगा. गुरुवार को तीनों प्रखंडों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके तहत फाॅर्म पांच का प्रकाशन कर दिया गया. सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अब नामांकन का काम मंगलवार से संभालना होगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद आनंद ने बताया कि फाॅर्म पांच के प्रकाशन के बाद दोनों प्रखंडों में शुक्रवार से नामांकन होंगे. तीनों प्रखंडों में चुनाव 30 मई को होंगे.पंचायत की चुनावी प्रक्रिया अंतिम चरण में 23 प्रखंड वाले पटना जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दस चरणों में होने हैं. नौवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है. बाढ़ और अथमलगोला प्रखंडों में डेढ़ लाख मतदाता हैं. पंडारक में 1 लाख 65 सौ, घोसवरी में 47 हजार 401 और मोकामा में 85 हजार 185 मतदाता हैं. पंचायत चुनाव में पटना जिले के 322 पंचायतों में 22 लाख 55 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव में सबसे पहले मनेर व दानापुर प्रखंड में 24 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, दो जून को मतगणना होगी.आज यहां शुरू होगी चुनावी प्रक्रियाप्रखंड : पंडारक, घोसवरी और मोकामानामांकन तिथि : 8 से 16 अप्रैलस्क्रूटनी की अंतिम तिथि : 19 अप्रैलनाम वापसी की अंतिम तिथि : 21 अप्रैलप्रतीक आवंटन की तिथि: 21 अप्रैलमतदान की तिथि : 30 मई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें