पटना में फिर ब्लास्ट करने की मंशा फेल, दोनों गिरफ्तार फ्लैग सफलता. पीएलएफआइ का बिहार प्रभारी विक्की व सोनू की बहादुरपुर ब्लास्ट में हुई थी जमानत – बाइपास से किये गये गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल हुई पल्सर बाइक बरामद – संगठन के विस्तार के लिए कर रहे थे काम, सोनू ने हाल में झारखंड भेजी थी हथियारों की बड़ी खेपसंवाददाता4पटना बहादुरपुर बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता एवं पीएलएफआइ के बिहार प्रभारी विक्की कुमार एवं संगठन का आर्म्स सप्लायर साेनू जमानत पर छूटने के बाद फिर से साजिश रच रहा था. व्यवसायियों से लेवी वसूलने के लिए संदेश देने तथा धमाके की साजिश रच रहा था. वहीं सोनू संगठन के लिए ऑर्म्स सप्लाइ का काम बड़े स्तर पर शुरू किया था. हाल में ही उसने झारखंड में हथियारों की बड़ी खेप को पहुंचाया था. पटना पुलिस की विशेष टीम व आगमकुआं थानेदार ने दोनों को बाइपास से गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से ब्लास्ट के दौरान इस्तेमाल की गयी पल्सर बाइक समेत पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 200 ग्राम गांजा भी मिला है. प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ का बिहार में विस्तार करनेवाला विक्की कुमार बहादुरपुर ब्लास्ट कांड में जेल में बंद था. हाल में उसे और साेनू कुमार को जमानत मिल गयी थी. इसके बाद से फिर से दोनों पीएलएफआइ को बिहार में मजबूत बनाने के लिए काम करने लगे थे. बड़ा धमाका करा कर पटना में व्यवसायियों से लेवी वसूलने की तैयारी कर रहे थे. बिक्की इसके लिए संगठन के अन्य सदस्यों के साथ लगातार मीटिंग भी कर रहा था. दूसरी तरफ संगठन के लिए हथियार की सप्लाइ करने वाला सोनू कुमार हाल के अपने काम में जुटा था. लेकिन एक बार पटना पुलिस ने उनकी साजिश फेल कर दी़ हाल ही में दोनों की हुई थी जमानत पुलिस को सूचना मिली कि सोनू ने भारी मात्रा में हथियारों को झारखंड पहुंचाया है. इस पर एसएसपी मनु महाराज ने एक विशेष टीम बनायी. गुरुवार को पुलिस को पता चला कि विक्की और सोनू बाइपास पर मौजूद हैं. दोनाें कहीं जाने के फिराक में हैं. इस पर अगमकुआं थानेदार कामाख्या सिंह और विशेष टीम ने घेराबंदी कर बाइपास से दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस व गांजा के अलावा पल्सर बाइक बरामद की गयी थी. पुलिस के अनुसार बहादुर ब्लास्ट मामले में यही काले रंग की पल्सर का इस्तेमाल किया गया था. यहां बता दें कि गौरीचक, दौलतपुर गांधी टोला का रहने वाला विक्की भूतनाथ रोड में शांति निकेतन कॉलाेनी में भाड़े पर डेरा लेकर रह रहा था. वहीं करौग, जहानाबाद का रहने वाला सोनू कुमार पूर्वी नंद टोला, मालसलामी में रह रहा था. दोनों को हाल ही में जमानत मिली थी. दोनों फिर से संगठन को विस्तार देने में जुट गये थे.यह था मामलावर्ष 2015 में पीएलएफआइ के बिहार प्रभारी विक्की ने पटना को दहलाने के लिए बड़ी साजिश रची थी. इसके लिए बहादुर हाउसिंग काॅलोनी मेें एक भाड़े के फ्लैट में केन बम और भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था. शाम को बम को देखने के क्रम में विस्फोट हो गया था. इसके बाद पुलिस ने वहां से बम व विस्फोटक बरामद किया था. इस घटना के बाद पुलिस ने अवधेश कुमार उर्फ चुहवा कुंदन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें विक्की, सोनू भी पकड़े गये थे. कुछ दिन पहले ही विक्की व सोनू बेल पर छूटे थे.
पटना में फिर ब्लास्ट करने की मंशा फेल, दोनों गिरफ्तार
पटना में फिर ब्लास्ट करने की मंशा फेल, दोनों गिरफ्तार फ्लैग सफलता. पीएलएफआइ का बिहार प्रभारी विक्की व सोनू की बहादुरपुर ब्लास्ट में हुई थी जमानत – बाइपास से किये गये गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल हुई पल्सर बाइक बरामद – संगठन के विस्तार के लिए कर रहे थे काम, सोनू ने हाल में झारखंड भेजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement