35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याग्रस्त टोले में टैंकर से पहुंचेगा पानी

पटना : राज्य में दक्षिण बिहार में गरमी के दिनों में पानी के संकट से निबटने के लिए पीएचइडी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पानी संकट वाले इलाके में 225 टैंकरों से पानी पहुंचाने का काम होगा. अगर और आवश्यकता पड़ी तो टैंकर की व्यवस्था कर पानी पहुंचाया जायेगा. इसके अलावा खराब चापाकल […]

पटना : राज्य में दक्षिण बिहार में गरमी के दिनों में पानी के संकट से निबटने के लिए पीएचइडी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पानी संकट वाले इलाके में 225 टैंकरों से पानी पहुंचाने का काम होगा. अगर और आवश्यकता पड़ी तो टैंकर की व्यवस्था कर पानी पहुंचाया जायेगा. इसके अलावा खराब चापाकल की मरम्मत का काम मोबाइल मिस्त्री करेगा. इसके लिए विभाग के टॉल फ्री नंबर पर सूचना देने पर मिस्त्री उस इलाके में जाकर खराब चापाकल की मरम्मत करेगा.
कई इलाके में इंडिया मार्का-टू पाइप गाड़ कर पानी की व्यवस्था होगी. दक्षिण बिहार में गरमी के दिनों में पानी का लेयर नीचे जाने से पानी संकट होता है. गरमी के दिनों में कुछ इलाके में दो से तीन फुट पानी का लेयर नीचे हो जाता है. विभाग द्वारा दक्षिण बिहार में पेयजल समस्या के आकलन हेतु प्रत्येक जिला में प्रत्येक प्रखंड के पांच-पांच चापाकल के जल स्तर की मापी लेकर उसकी मॉनीटिरंग की गयी है.
भभुआ में पानी का लेयर दो फुट नीचे गया है. पटना, गया, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा में एक फुट नीचे पानी का लेयर गया है. नालंदा, औरंगाबाद, लखीसराय के कुछ इलाके में एक से दो फुट पानी नीचे गया है.
गरमी के दिनों में जिस इलाके में जल संकट होता है ऐसे टोले की पहचान कर टैंंकर या पीवीसी टैंक के माध्यम से ढुलाई पानी पहुंचाया जाता है. समस्याग्रस्त टोले में पेयजल की व्यवस्था हेतु गांव के नजदीक विभागीय पेयजल स्रोत की पहचान कर पानी की व्यवस्था की जाती है.
ऐसे इलाके में इंडिया मार्का टू व इंडिया मार्का थ्री हैंड पंप लगाया जाता है, ताकि 70 फुट की गहराई से भी पानी मिल सके. मुख्यालय स्तर पर पेयजल की समस्या संबंधित शिकायत पर ससमय कार्रवाई के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित होता है. जल संकट की जानकारी टॉल फ्री नंबर 18001231121 पर दी जा सकती है.
दक्षिण बिहार इलाके में गरमी के दिनों में पानी का लेयर नीचे जाता है. अभी इस तरह की समस्या नहीं हुई है. कुछ इलाके में एक से दो फुट पानी का लेयर नीचे गया है, जिससे जल संकट की भयावह स्थिति नहीं है. जल संकट वाले इलाकों के लिए 225 टैंकर की व्यवस्था है.
इसके अलावा टैंकर हायर कर पानी पहुंचाने का काम होगा. कुछ इलाके में इंडिया मार्का-टू व थ्री पंप लगाया जा रहा है, जहां 70 फुट गहराई से पानी मिल सकता है. विभाग द्वारा दक्षिण बिहार इलाके की मॉनीटिरिंग की जा रही है. लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी.
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पीएचइडी मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें