35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सड़कों पर 23 अवैध निर्माण!

सर्वे. 22 भवनों पर चलेगा निगरानी वाद का केस, एक पर पहले से मामला एग्जिबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड और फ्रेजर रोड पर कराये सर्वे में हुआ खुलासा, अब होगी कार्रवाई पटना : पिछले माह विधान परिषद में अवैध निर्माण का मामला उठा था. विभागीय मंत्री स्पष्ट रूप इसका जवाब नहीं दे सकते थे. इस […]

सर्वे. 22 भवनों पर चलेगा निगरानी वाद का केस, एक पर पहले से मामला
एग्जिबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड और फ्रेजर रोड पर कराये सर्वे में हुआ खुलासा, अब होगी कार्रवाई
पटना : पिछले माह विधान परिषद में अवैध निर्माण का मामला उठा था. विभागीय मंत्री स्पष्ट रूप इसका जवाब नहीं दे सकते थे. इस पर काफी हंगामा भी हुआ. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने राजधानी के एग्जिबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड और फ्रेजर रोड पर निर्माणाधीन भवनों का सर्वे कराया है.
अभियंताओं की टीम ने जो सर्वे रिपोर्ट सौंपी है, उसके मुताबिक इन तीन सड़कों के लिंक पथ पर 23 निर्माणाधीन भवन हैं. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि जांच टीम ने जो सर्वें रिपोर्ट दी है, उसमें 22 भवन बॉयलॉज का उल्लंघन कर बनाया जा रहा है, जिस पर निगरानी वाद केस शीध्र दर्ज किया जायेगा. एक भवन पर पूर्व में ही केस चल रहा है. इसके साथ ही वार्ड स्तर पर टीम गठित कर अवैध निर्माण का चिह्नित कर केस दर्ज किया जायेगा.
एग्जिबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड और फ्रेजर रोड में कहां-कहां हो रहा है निर्माण कार्य
शशि भूषण सिंह, धनराज टावर, पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने, हरदी कॉम्प्लेक्स के उत्तरी, फ्रेजर रोड
शहनवाज अख्तर व ऐनम अख्तर, सम्राट होटल गली में भारतीय पैलेस के उत्तर, बंदर बगीचा, फ्रेजर रोड
मुन्ना लाल रजक व टुन्ना लाल रजक, कौशल्या स्टेट के दक्षिण, बंदर बंगीचा
जस्टिस बी प्रसाद, श्याम किशोरी अपार्टमेंट के सामने, जगत ट्रेड सेंटर के पीछे, फ्रेजर रोड
संतोष प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के सामने व गोविंद भवन के समीप, शोभा एंड सहेली दुकान के पश्चिम, न्यू डाकबंगला रोडा
रवींद्र प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के समाने व गोविंद भवन के समीप, न्यू डाकबंगला रोड
कवींद्र प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के सामने व गोविंद भवन के समीप, न्यू डाकबंगला रोड
अजय प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के समाने व गोविंद भवन के समीप, न्यू डाकबंगला रोड
वीरंद्र प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के सामने, लक्मे सैलून के पूरब, न्यू डाकबंगला रोड
मनोज कुमार व मीनाक्षी देवी, संप हाउस के दक्षिण, एसपी वर्मा रोड
जेडी मॉल, जेडी कंस्ट्र प्रा लि, संप हाउस के उत्तर, एसपी वर्मा रोड
कुमार सिंह, अरविंद कोचर, हर्ष कोचर व अनीता प्रसाद, वर्मा कर्पूरा हाउस के उत्तर, एसपी वर्मा रोड
सिद्धि डेवलपर्स, शिवम जी, सुकृति अपार्टमेंट के उत्तर, एसपी वर्मा रोड
पेरी कंसट्रक्शन, मनोज कुमार, मो फरोज आलम व युनूस अहमद, शाही लेन, एसपी वर्मा रोड
मनोज भगत, शाही लेन, एसपी वर्मा रोड
होटल हयात, कुमार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि, पुराना अप्सरा सिनेमा कैंपस के दक्षिण, एग्जिबिशन रोड
रहमान बिल्डिंग, सिएट कंपाउंड, डॉ मतिउर रहमान, सवेरा होटल के समाने, एग्जिबिशन रोड
अजय राजवानी, कृष्णा डेवेलपर्स, सहयोगी प्रेस लेन, एक्जीबिशन रोड
चाणक्या स्क्वायर, निर्माता युनूस कंस्ट्रक्शन प्रा लि, पुराना चाणक्या सिनेमा कैंपास, पूर्वी एग्जिबिशन रोड
राजन साहू, राजकुमार होटल से दक्षिण, पूर्वी
एग्जिबिशन रोड
मो अली इमाम अहमद, गार्गी ग्रैंड होटल के पीछे, अमीन गर्ल्स हाइ स्कूल के समीप, कबाड़ी गली, एग्जिबिशन रोड
अनुसुइया देवी, नारायण प्लाजा के पीछे व लक्ष्मी पैलेस अपार्टमेंट के समीप, पश्चिमी एग्जिबिशन रोड
बिहारी गुप्ता व अन्य, नारायण प्लाजा के पीछे व लक्ष्मी पैलेस अपार्टमेंट के समीप, पश्चिमी एग्जिबिशन रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें