पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एकब्रह्म मुहूर्त में होगी कलश स्थापन अनुष्ठान शक्तिपीठ मंदिरों में तैयारी, कलश स्थापन कलप्रतिनिधिपटना सिटी. चैती माह के वासंतिक नवरात्र के अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन से आरंभ होगा. भक्त इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना करेगे. कलश स्थापन को शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में आरंभ हो गयी है. मंदिरों में सफाई के साथ कलश स्थापन की तैयारी भी शुरू हो गयी है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में कलश स्थापन का अनुष्ठान आरंभ होगा. इसके साथ ही गड़हा स्थित बड़ी पटनदेवी, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी, पीताम्बरा मंदिर गुड़ की मंडी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर गायघाट ,काली मंदिर मंगल तालाब व खाजेकलां, गुलजारबाग स्थित सर्व मंगला देवी मंदिर के साथ अन्य देवी मंदिरों में भी कलश स्थापन की तैयारी पूरी हो गयी है. इतना ही नहीं नवरात्रि के दौरान होने वाले नवाह्व परायण व दुर्गा सप्तशती पाठ की तैयारियां भी अधिकांश मंदिरों में की गयी है. बेगमपुर स्थित जल्ला वाले हनुमान मंदिर, महावीर स्थान पानदरीवा गली, महावीर घाट स्थित महावीर मंदिर, काले हनुमान मंदिर के साथ दीवान मोहल्ला तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर, ओंकारनाथ धाम मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर के अलावा भी अन्य मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी पूरी हो गयी है. महिला के उड़ाये 50 हजार पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नौघरवा मुहल्ले में रहनेवाली हेना कौसर ने 50 हजार रुपये ठगी की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि बीते 28 मार्च को मोबाइल पर फोन आया, जिसमें कहा गया कि बैंक से बोल रहे हैं, आपका एटीएम कार्ड लॉक हो गया है, आप अपना पासवर्ड बताएं. इसके बाद उनके खाते 35 हजार, पांच हजार व दस हजार रुपये की निकासी हो गयी. पुलिस मामले में जांच -पड़ताल कर रही है. शादी में आया किशोर लापतापटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां मुहल्ले में खलीलपुरा, फुलवारीशरीफ से शादी में शामिल होने आया 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया है. पिता मो शब्बीर आलम उर्फ सोनू ने दर्ज कराये गुमशुदगी मामले में पुलिस को बताया कि उनका पुत्र मो सैफ 31 मार्च से लापता है.ताड़ी पर प्रतिबंध हटाने पर सभा पटना सिटी. शहीद भगत सिंह चौक पर बुधवार को अखिल भारतीय पासी समाज की ओर से सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता लोजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र कुमार चौधरी व संचालन पार्षद रामनाथ चौधरी ने की. पूर्ण शराबबंदी को ले सरकार ने ताड़ी बेचने व दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राधे चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, बिहारी चौधरी, विश्वरंजन चौधरी लालू प्रसाद से मिल पुन चालू कराने व 1991 के निर्णय को बहाल करने का स्वागत किया. इसके लिए मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद का आभार जताया.सभा में मोती चौधरी, ओम चौधरी, मनोज चौधरी, रामलखन चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे. महिलाओं का विजय जुलूस, जागरूकता रैली / फोटोपटना सिटी. सूबे में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद बुधवार को नारी युवा मंच की महिलाओं ने खुशी मनायी. मंच की प्रदेश संयोजिका पूनम मेहता की अध्यक्षता व साजिदा बानो के संचालन में कार्यक्रम हुए.इसमें मनीषा कुमारी, मंजू देवी, सरिता देवी पूजा सिंह, स्मृति कुमारी, सावित्री देवी व सुमित्रा देवी शामिल थीं. इधर, राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता की महिलाओं ने मधु देवी व उर्मिला देवी के नेतृत्व मंगल तालाब से विजयी जुलूस निकाला,जो गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते शहीद भगत सिंह चौक होते हाजीगंज, मारुफगंज व मथनीतल होते पटना साहिब स्टेशन पहुंचा, जहां सभा की गयी. जुलूस में वीणा देवी, मीना देवी, लालती देवी, मुन्नी यादव, चिंता देवी, लक्ष्मिनियां देवी, नीलू, शांति, पार्वती, अनिता, रामउचित ललन व रवींद्र पासवान शामिल थे. रोटरी पटना सिटी की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें अनंत आरोड़ा, कृष्णा यादव, विजय यादव, रवि भार्गव, डॉ जूली भार्गव, रुचि अरोड़ा समेत अन्य शामिल हुए.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एकब्रह्म मुहूर्त में होगी कलश स्थापन अनुष्ठान शक्तिपीठ मंदिरों में तैयारी, कलश स्थापन कलप्रतिनिधिपटना सिटी. चैती माह के वासंतिक नवरात्र के अनुष्ठान शुक्रवार को कलश स्थापन से आरंभ होगा. भक्त इस दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना करेगे. कलश स्थापन को शक्तिपीठ व देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement