वाटर कूलर में मिली छिपकलीस्टूडेंट्स ने पीने के पानी की कमी की बात कहीलाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइटी पटना के सोन हॉस्टल में वाटर कूलर में छिपकली मिलने के हॉस्टल में सनसनी फैल गई. छात्रों ने सभी को जानकारी दी. छात्र दूसरे वाटर कूलर से भी पानी पीने में सशंकित रहे. छात्रों ने संस्थान प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार रात की है. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में सात वाटर कूलर हैं, लेकिन इसमें से पांच कूलर खराब है. कई बार शिकायत की गई, प्रशासन ने अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया है. एनआइटी के सोन हॉस्टल के छात्रों के मुताबिक हॉस्टल में पीने के पानी की काफी कमी है. ज्यादातर समय वाटर कूलर खराब रहते हैं. शिकायत करने पर एक-दो वाटर कुलर ही दुरुस्त किये जाते हैं. इस हॉस्टल में करीब 300 छात्र रहते हैं. उधर, एनआइटी हॉस्टल के चीफ वार्डन प्रो. एनएस मौर्या ने कहा कि ज्यादातर आरओ नये लगे हैं. छात्रों को उसे ठीक तरीके से उपयोग करना चाहिये. छिपकली तभी गिरेगी, जब कहीं से जगह मिली हो. स्टूडेंट्स की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. हम जल्द ही सभी आरओ को दुरुस्त कर लेंगे. कुछ नये आरओ लगाये जा रहे हैं. साथ ही सेंट्रलाइज वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जा रही है. निदेशक अशोक डे ने ऐसी किसी भी बात से जानकारी से इंकार किया. हालांकि डायरेक्टर ने पीने की पानी की कमी को शीघ्र दूर करने की बात कहते हुए वाटर कूलर की व्यवस्था करने की बात कही.स्टूडेंट्स की परेशानी को तुरंत दूर किया जायेगा. मामले को संज्ञान में लिया गया है. पेयजल की पुख्ता व्यवस्था होगी.प्रोफेसर अशोक डे, निदेशक
वाटर कूलर में मिली छिपकली
वाटर कूलर में मिली छिपकलीस्टूडेंट्स ने पीने के पानी की कमी की बात कहीलाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइटी पटना के सोन हॉस्टल में वाटर कूलर में छिपकली मिलने के हॉस्टल में सनसनी फैल गई. छात्रों ने सभी को जानकारी दी. छात्र दूसरे वाटर कूलर से भी पानी पीने में सशंकित रहे. छात्रों ने संस्थान प्रशासन पर लापरवाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement