29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक के हर मामले में पीयू पीछे

नैक के हर मामले में पीयू पीछे जैसे-तैसे नैक से करवा लेना चाह रहा मूल्यांकन लाइफ रिपोर्टर, पटनानैक ग्रेड को लेकर पटना यूनिवर्सिटी गंभीर है, लेकिन विभाग अब भी गंभीर नहीं. वैसे भी विभाग तो यूनिवर्सिटी के भरोसे बैठी है. कई विभाग तो डेवलपमेंट के नाम पर यूनिवर्सिटी से लड़ाई भी और न अपना हक […]

नैक के हर मामले में पीयू पीछे जैसे-तैसे नैक से करवा लेना चाह रहा मूल्यांकन लाइफ रिपोर्टर, पटनानैक ग्रेड को लेकर पटना यूनिवर्सिटी गंभीर है, लेकिन विभाग अब भी गंभीर नहीं. वैसे भी विभाग तो यूनिवर्सिटी के भरोसे बैठी है. कई विभाग तो डेवलपमेंट के नाम पर यूनिवर्सिटी से लड़ाई भी और न अपना हक मांगते हैं, जबकि विभाग को पीयू की सहयोग की काफी जरूरत है. क्योंकि कई विभाग को प्रोफोर्मा व नैक संबंधी कार्य की तैयारी करनी है, जिसकी समझ नहीं है. वहीं इसके लिए पीयू प्रशासन भी कोई खास ध्यान नहीं दे रहा है. बस जैसे-तैसे नैक से मूल्यांकन करवा लेना चाह रहा है. पीयू के कोई भी अधिकारी इस विषय पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. नैक को-ऑर्डिनेटर को भी पीयू प्रशासन से सपोर्ट नहीं मिला जो मिलना चाहिए था. इस कारण को-ऑर्डिनेटर ने अपना इस्तीफा भी सौंपा था, लेकिन अभी भी सहयोग नहीं मिला है. इसी कारण है कि यूनिवर्सिटी में नैक की तैयारी कछुए कि चाल से भी कम चल रही है. अभी तक नहीं हुआ कोई बेहतर काम पीयू शैक्षणिक गतिविधियों में भी काफी पीछे है. पढ़ाई समाप्त होती नहीं कि एग्जाम हो जाता है. इससे स्टूडेंट्स काफी नाराज रहते है. इसके साथ शैक्षणिक गतिविधियों में हर शिक्षक का वार्षिक टीचिंग प्लान, मंथली टीचिंग रिपोर्ट, ट्यूटोरियल एवं एक्स्ट्रा क्लासेज, स्टूडेंट्स फीडबैक, आइटी तकनीक का प्रयोग, सभी स्टूडेंट्स के लिए बेसिक कंप्यूटर शिक्षा होनी चाहिए. सभी विभागों द्वारा समय-समय पर सेमिनार और संगोष्ठी जरूरी है. कुछ एक विभाग यह कराते भी रहते हैं, लेकिन सभी विभागों में ऐसा नहीं है. अभी हाल में वीसी की सख्ती के बाद कुछ सेमिनार हुए थे और शैक्षणिक गतिविधियों के रजिस्टर मेंटेन हुए थे, लेकिन उसमें बहुत प्रगति नहीं है.अन्य गतिविधियों में भी पीछेशैक्षणिक गतिविधियों में भी पीयू काफी पीछे है. खेल कार्यक्रम पीयू में न के बराबर होते हैं. कुछ हद तक एनसीसी/एनएसएस की गतिविधियां होती रहती हैं. पूर्व स्टूडेंट्स परिषद्, अभिभावक-शिक्षक संघ, कैरियर काउंसेलिंग सेल, स्टूडेंट्स समस्या समाधान सेल आदि भी विवि में नहीं हैं. डॉक्यूमेंटेशन के नाम पर भी विवि काफी पीछे है. विवि में जो कुछ भी होता है, उसका प्रोपर डॉक्यूमेंटेशन नहीं होने की वजह से भी समस्या होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें