35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वाइनिंग शुरू, पर नहीं हुई कॉपी की जांच

90 फीसदी एग्जामिनरों काे मिला ज्वाइनिंग लेटर पटना : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले दिन मंगलवार को कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर एग्जामिनरों ने ज्वाइनिंग कर ली. लेकिन, अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों पर ज्वाइनिंग नहीं हो पायी. एग्जामिनर संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से ज्वाइनिंग लेटर लेने में लगे रहे. […]

90 फीसदी एग्जामिनरों काे मिला ज्वाइनिंग लेटर
पटना : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले दिन मंगलवार को कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर एग्जामिनरों ने ज्वाइनिंग कर ली. लेकिन, अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों पर ज्वाइनिंग नहीं हो पायी. एग्जामिनर संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से ज्वाइनिंग लेटर लेने में लगे रहे. पटना जिले में 90 फीसदी एग्जामिनरों को ज्वाइनिंग लेटर मिल गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदू दास ने बताया की सोमवार को 10 फीसदी शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिया गया था. बांकी 90 फीसदी को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. बुधवार को शिक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर ज्वाइन कर लेंगे.
सात से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो मैट्रिक का मूल्यांकन सही से सात अप्रैल से शुरू होगा.
जिन मूल्यांकन केंद्रों पर पांच अप्रैल को शिक्षकों ने ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है, वहां छह अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो जायेगा. लेकिन, जिन मूल्यांकन केंद्रों पर छह को ज्वाइनिंग होगी, वहां सात से मूल्यांकन शुरू होगा. समिति की मानें तो ज्वाइनिंग में दिन भर लग जाता है. शिक्षकों से केंद्र पर फाॅर्म भराया जाता है. इसके बाद फोटो लिया जाता है. उसके बाद ही उत्तर पुस्तिका का बंडल खोला जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें