35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में पुरुषों से आगे महिलाएं

पहले दिन 91 उम्मीदवारों ने किया नामांकन इनमें 47 महिलाएं तथा 44 पुरुष उम्मीदवार बाढ़ : ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए बाढ़ प्रखंड में पहले दिन मंगलवार को 91 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. निर्वाची पदाधिकारी डाॅ मूनआरिफ रहमान बताया कि मुखिया पद के लिए 27, पंचायत समिति सदस्य के लिए […]

पहले दिन 91 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
इनमें 47 महिलाएं तथा 44 पुरुष उम्मीदवार
बाढ़ : ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए बाढ़ प्रखंड में पहले दिन मंगलवार को 91 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. निर्वाची पदाधिकारी डाॅ मूनआरिफ रहमान बताया कि मुखिया पद के लिए 27, पंचायत समिति सदस्य के लिए 13, सरपंच के लिए दो, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 37 और पंच के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें 47 महिलाएं तथा 44 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. डाॅ रहमान ने बताया कि नामांकनपत्रों की जांच को लेकर प्रखंड परिसर में सहायता केंद्र बनाया गया है.
वहीं, एनएच के पास स्थित मेन गेट के आसपास समर्थकों की भीड़ पर रोक लगायी गयी है ताकि यातायात बाधित नहीं हो. मुखिया पद के लिए अगवानपुर पंचायत से रामस्वारथ पासवान, सरकट्टी सैदपुर से अनंत कुमार उर्फ मानिकचंद, सदन कुमार, एकडंगा से सरोज देवी, बेढ़ना पश्चिमी से बबीता देवी, नीतू कुमारी, नवादा से विभा देवी, शहरी से शिवेंद्र कुमार सिंह तथा भेटगांव से प्रवीला देवी ने नामांकन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें