Advertisement
केडिया भवन में हो रहा सौ कमरों का निर्माण
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी , 2017 को होनेवाले 350 वें शताब्दी प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारी में जुटी प्रबंधक कमेटी संतों के सहयोग से रिहाइशी कमरों का निर्माण करा रही है. इसी क्रम में बाड़ा की गली स्थित केडिया भवन […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी , 2017 को होनेवाले 350 वें शताब्दी प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारी में जुटी प्रबंधक कमेटी संतों के सहयोग से रिहाइशी कमरों का निर्माण करा रही है.
इसी क्रम में बाड़ा की गली स्थित केडिया भवन में सेवा पंथी संत बाबा बचन सिंह द्वारा एक सौ कमरों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मानें, तो निर्माणाधीन केडिया भवन में आधुनिक बैंक्वेट हाॅल व हाइटेक कमरे के साथ-साथ बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने की योजना है. इस पर कार्य चल रहा है.
दरअसल 19 फरवरी, 2013 को प्रबंधक कमेटी की ओर से बाड़ा गली स्थित केडिया भवन में सराय बनाने की सेवा संत बाबा अमर सिंह को सौंपी गयी थी, जिसे 18 माह के अंदर कार्य को पूरा करना था, लेकिन उनके द्वारा सेवा आरंभ नहीं किये जाने के बाद यह दायित्व बाबा वचन सिंह को सौंप दिया गया. उम्मीद की जा रही है कि प्रकाशोत्सव तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement