27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक जनता : स्कूलों के पथ पर खुलेगी मधुशाला किस पथ से जायेगा पढ़ने वाला

शराब दुकान खुलने के पहले ही उठाये सवाल पटना : ‘किस पथ से जाऊं? असमंजस में है वह भोला-भाला, अलग-अलग पथ बतलाते सब, पर मैं यह बतलाता हूं, राह पकड़ तू एक चला चल, पा जायेगा मधुशाला.’ हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता मधुशाला की इस रूबाई में भले शहर में मदिरालय ढूंढ़ने वालों के […]

शराब दुकान खुलने के पहले ही उठाये सवाल
पटना : ‘किस पथ से जाऊं? असमंजस में है वह भोला-भाला, अलग-अलग पथ बतलाते सब, पर मैं यह बतलाता हूं, राह पकड़ तू एक चला चल, पा जायेगा मधुशाला.’ हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता मधुशाला की इस रूबाई में भले शहर में मदिरालय ढूंढ़ने वालों के लिए संदेश है, लेकिन जिस राह पर बिवरेज कॉरपोरेशन चल रहा है, उस राह में कई मदिरालय मंदिरों और स्कूलों के पास ही खुल रहे हैं.
राज्य में शराबबंदी के लागू होने के बाद नगर निगम और नगर परिषद में ही दुकानें खोली जानी है. पटना नगर निगम में 90 दुकानों की जो सूची है उसमें दुकानें स्कूल के पासभी खोली जायेंगी और मंदिरों के पास भी. लिहाजा, दुकान खुलने से पहले ही विवाद शुरू हो गये हैं. लोग सड़क पर उतरने लगे हैं.
रविवार को दो इलाके सिपारा और मंदिरी में हंगामा हो गया. अब आने वाले दिनों में और भी विवाद हो सकते हैं, क्योंकि राजधानी के कई इलाके में ऐसे स्थान शराब दुकानों के लिए चयनित हुए हैं, जहां स्कूल भी हैं व मंदिर भी हैं.
कदमकुआं, पीरमुहानी
कदमकुआं में पीरमुहानी के पास देवी दयाल हाइस्कूल है. इसी के सामने दुकान खोली जायेगी. बिवरेज कॉरपोरेशन की सूची में देवी दयाल स्कूल के सामने दुकान खोलने के लिए अनुमति दी गयी थी. अब किसी ने इस बाबत सोचा ही नहीं कि हाइस्कूल में इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आते हैं, उन पर क्या-क्या असर पड़ेगा? इसी के पचास कदम की दूरी पर कदमकुआं का मंदिर भी है.
भिखारी ठाकुर पुल, यारपुर
इस पुल के दक्षिणी ओर नीचे शराब की दुकान खोली जायेगी. यहां श्रमिक मिडिल स्कूल, हील ग्रेव एकेडमी, ट्रेनिंग सेंटर है. यहां पर दुकान के सामने ही देवी मंदिर है. स्कूल व ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही इस मंदिर में रोज महिलाओं का अाना-जाना होता है. ऐसे में इस जगह दुकान खुलने पर अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं.
बुद्धा कॉलोनी, पेट्रोल पंप
बुद्धा कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास पूरब और पश्चिम दाेनों जगहों पर दुकानें खुलेंगी. अब यहां का लोकेशन देख लीजिए, इसके पीछे काली मंदिर और बायीं ओर एक बड़ा निजी स्कूल है. इसका बच्चों पर क्या कुप्रभाव पड़ेगा, इसे समझा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें