35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूफियाना रंगत भरेंगे दलेर मेहंदी

पटना साहिब महोत्सव. डीएम ने की बैठक, विभागों को मिला दायित्व पटना सिटी : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से वैशाखी पर आयोजित होनेवाले पटना साहिब महोत्सव में पंजाबी तड़के में कलामों की सूफियाना रंगत भरेंगे पॉप गायक दलेर मेहंदी. 13 व 14 अप्रैल को आयोजित इस महोत्सव में 13 को पॉप गायक […]

पटना साहिब महोत्सव. डीएम ने की बैठक, विभागों को मिला दायित्व
पटना सिटी : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से वैशाखी पर आयोजित होनेवाले पटना साहिब महोत्सव में पंजाबी तड़के में कलामों की सूफियाना रंगत भरेंगे पॉप गायक दलेर मेहंदी. 13 व 14 अप्रैल को आयोजित इस महोत्सव में 13 को पॉप गायक दलेर मेहंदी अपना जलवा बिखेरेंगे.
दलेर मेहंदी गुरु महाराज को समर्पित गीतों को सूफी अंदाज में पहले भी महोत्सव में गा चुके है. जबकि 14 को स्थानीय कलाकारों के साथ भागड़ा पार्टी जलवा दिखायेंगी. महोत्सव की तैयारियों को लेकेर सोमवार जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक की. सिटी स्कूल मैदान में आयोजित बैठक में डीएम ने विभागों को कामकाज का दायित्व सौंपा.
नाला व सड़कों का करें निर्माण : महोत्सव के दौरान डीएम ने गुरु गोविंद सिंह पथ में नाला निर्माण कार्य को तेजी से करने, निगम की ओर से नाला की उड़ाही कर आयोजन स्थल के पास पाटने, आरपीएम काॅलेज मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने व आयोजन स्थल के जमीन को समतल करने के साथ-साथ बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी व वाच टॉवर लगाने, पुलिस बल तैनात करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये.
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
बैठक में उप विकास आयुक्त अरमेंद्र कुमार, डीआरडीए के निदेशक, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक, एसडीओ योगेंद्र सिंह, मथुरा बड़ाईक, ट्रैफिक एसपी पीके दास, सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल संदीप प्रकाश, प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह, गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह मौजूद थे. अधीक्षक अवतार सिंह के साथ अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें