30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसंधान: गंभीर रूप से जख्मी भाभी की हालत सुधरी कभी चादर, तो कभी तकिये से खुद को बचाती रही निहारिका

पटना : पत्रकार नगर थाने की बैंक मेंस कॉलोनी में फुफेरे देवर सन्नी से खुद को बचाने के लिए भाभी निहारिका 20 मिनट तक जूझती रही. इस दौरान वह चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करता रहा. कभी वह चादर लेकर अपने आप को बचाती, तो कभी तकिया लेकर उसके वार को रोकती, कभी हाथ से ही […]

पटना : पत्रकार नगर थाने की बैंक मेंस कॉलोनी में फुफेरे देवर सन्नी से खुद को बचाने के लिए भाभी निहारिका 20 मिनट तक जूझती रही. इस दौरान वह चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करता रहा. कभी वह चादर लेकर अपने आप को बचाती, तो कभी तकिया लेकर उसके वार को रोकती, कभी हाथ से ही चाकू के हमले को रोकने की असफल कोशिश करती.महिला के शरीर पर आठ जगह चाकू लगे हैं. केवल हाथ में चार जगह चाकू मारे गये हैं. निहारिका बहादुरी से सन्नी का मुकाबला करती रही और जोर-जोर से चिल्लाती भी रही.

देवर सन्नी को जब लगा कि लोग जुटने वाले हैं, तो वह भागने लगा और सेकेंड फ्लोर से नीचे ग्राउंड पर छलांग लगा दी. इससे उसके पैर में काफी चोट लगी और वह भाग नहीं पाया. तब तक लोग वहां पहुंच गये और उसे घेर लिया. पुलिस भी तुरंत ही पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि रविवार को निहारिका की हालत कुछ ठीक होने पर पुलिस ने पूछताछ की. घटना के अलावा कोई नयी जानकारी नहीं दी है. उसने इसके पहले से किसी प्रकार के विवाद से भी इनकार किया है.
पूछताछ में निहारिका ने बताया कि घटना के समय वह व उनकी बेटी अकेली थी. वह चाय देकर बेडरूम में इधर-उधर बिखरे सामान को ठीक करने लगी. तभी सन्नी ने पीछे से पीठ पर चाकू से हमला कर दिया. वह कुछ समझ पाती, तब तक उसने गरदन पर चाकू चला दिया. वह बचने के लिए बेडरूम में इधर-उधर दौड़ती रही और वह खदेड़-खदेड़ कर वार करता रहा.
छत से कूदने में हो गया जख्मी : सन्नी सेकेंड फ्लोर से नीचे कूद गया था, जिसके कारण उसके दोनों पांव में काफी चोट आयी है. वह चलने में भी असमर्थ है. उसे पुलिस हिरासत में इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. इधर महिला निहारिका के बयान पर सन्नी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला पत्रकार नगर थाने में दर्ज किया गया है.
पुलिस को नहीं पच रहा है देवर सन्नी का बयान
सन्नी ने पुलिस को केवल इस बात की जानकारी दी है कि उसे पांच हजार रुपये की जरूरत थी और उसने पैसे मांगा था. उसने नहीं दिया, तो गुस्से में आकर घटना को अंजाम दे दिया. लेकिन जिस तरह वह बाहर से नया चाकू लाया था, उससे लग रहा है कि वह साजिश के तहत ही आया था. सन्नी को मालूम था कि निहारिका के पति अमित हरियाणा गये हुए हैं़ ऐसे में पैसा वाला बयान पुलिस को पच नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें