पटना: पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पड़ोसी राज्यों से बैलेट बॉक्स मंगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. आयोग उत्तरप्रदेश से 15 हजार, झारखंड से 25 हजार व पश्चिम बंगाल से 25 हजार बैलेट बॉक्स मंगाये जायेंगे.
जिन जिलों में बैलेट बॉक्स की कमी है, उन जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे आवंटित राज्यों से अपना बैलेट बॉक्स समय सीमा के अंदर मंगा लें. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने के लिए आयोग ने पिछले वर्ष तीन लाख नये बैलेट बॉक्स की खरीद की गयी थी.
यह आकलन किया गया है कि पंचायत चुनाव में करीब साढ़े चार लाख बैलेट बॉक्स की आवश्यकता होगी. राज्य में एक लाख 19 हजार मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. एक बूथ पर 700 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गयी है. पंचायत चुनाव में पांच करोड़ 85 लाख 25 हजार 42 मतादाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में तीन करोड़ 11 लाख 73 हजार 15 पुरुष, दो करोड़ 73 लाख 50 हजार 397 महिला व 1628 अन्य मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.