Advertisement
तीन जिलों के पुराने 27 नलकूप देंगे साफ पानी
पटना : समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और भोजपुर के 27 पुराने नलकूप बालू-मिट्टी नहीं, अब शुद्ध पानी उगलेंगे. मृत प्राय हो चुके 27 नलकूपों के जीर्णोद्धार पर लघु जल संसाधन विभाग 2. 86 करोड़ खर्च करेगा. लघु जल संसाधन विभाग ने इसकी प्रशासिनक स्वीकृति दे दी है. 27 राजकीय नलकूपों के साथ-साथ लघु जल संसाधन विभाग मुजफ्फरपुर […]
पटना : समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और भोजपुर के 27 पुराने नलकूप बालू-मिट्टी नहीं, अब शुद्ध पानी उगलेंगे. मृत प्राय हो चुके 27 नलकूपों के जीर्णोद्धार पर लघु जल संसाधन विभाग 2. 86 करोड़ खर्च करेगा.
लघु जल संसाधन विभाग ने इसकी प्रशासिनक स्वीकृति दे दी है. 27 राजकीय नलकूपों के साथ-साथ लघु जल संसाधन विभाग मुजफ्फरपुर में हरिका खुला नाला और पंप हाऊस का भी पुर्ननिर्माण करायेगा.
लघु जल संसाधन विभाग मुजफ्फरपुर और भोजपुर के राजकीय नलकूपों का जीर्णोद्धार तो करायेगा ही, साथ-साथ समस्तीपुर के गन्ना उत्पादन क्षेत्रों को भी सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए 18 पुराने राजकीय नलकूपों का कायाकल्प करायेगा. समस्तीपुर के हसनपुर चीनी मिल प्रक्षेत्र में लगे 18 पुराने राजकीय नलकूप दो वर्षों से पानी के बजाय बालू-मिट्टी उगल रहे हैं. हसनपुर चीनी मिल प्रक्षेत्र के 18 पुराने राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार पर लघु जल संसाधन विभाग 79.79 लाख रुपये खर्च करेगा.
हसनपुर चीनी मिल प्रक्षेत्र के राजकीय नलकूपों के जर्जर होने के कारण गन्ना किसानों को प्राइवेट पंपों से सिंचाई करनी पड़ रही है. सिंचाई संकट के कारण समस्तीपुर में प्रति हेक्टेयर आठ से 10 क्विंटल गन्ना का उत्पादन कम हो रहा है. गन्ना उद्योग विभाग ने समस्तीपुर के हसनपुर चीनी मिल प्रक्षेत्र के 18 पुराने राजकीय नलकूपों का जीर्णोद्धार कराने को लघु जल संसाधन विभाग को लिखा था.
अब जा कर लघु जल संसाधन विभाग ने नलकूपों के जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति दी है.समस्तीपुर के चीनी मिल प्रक्षेत्र से भी आधिक बदत्तर स्थिति भोजपुर के आठ राजकीय नलकूपों की है. आठों नलकूपों के ठप्प रहने के कारण भोजपुर के किसानों को रब्बी-खरीफ सिंचाई के लिए बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लघु जल संसाधन विभाग ने भोजपुर के आठों राजकीय नलकूपों के जीर्णोद्धार पर 182.41 लाख रुपये खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. लघु जल संसाधन विभाग ने 27 राजकीय नलकूपों का जीर्णोद्धार छह माह में कराने का लक्ष्य तय किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement