Advertisement
पुनपुन में अंतिम दिन 140 ने भरे परचे
पंचायत चुनाव : समर्थकों में िदखा गजब का उत्साह, उड़े रंग-गुलाल मसौढ़ी : पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन समर्थकांे में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान उन्हांेने अबीर-गुलाल उड़ाये. शनिवार को पुनपुन प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए कुल 140 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. मुखिया पद के लिए 12,पंचायत समिति […]
पंचायत चुनाव : समर्थकों में िदखा गजब का उत्साह, उड़े रंग-गुलाल
मसौढ़ी : पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन समर्थकांे में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान उन्हांेने अबीर-गुलाल उड़ाये. शनिवार को पुनपुन प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए कुल 140 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. मुखिया पद के लिए 12,पंचायत समिति के लिए 17,सरपंच के लिए नौ, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 48 व ग्राम कचहरी पंच के लिए 54 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
उम्मीदवारों की सूची
डुमरी
मुखिया–इंदू सिन्हा, पंचायत समिति–रिंकु सिन्हा .
पुनपुन
मुखिया–मनोज कुमार, पंचायत समिति–दिल्लू कुमार.
अकौना
मुखिया–चिंता देवी, पंचायत समिति–नीरज कुमार,शिवचंद्र सिंह,सरपंच–अजय कुमार.
लखनपार
मुखिया–दिनेश कुमार, सरपंच–सीता देवी.
बरावां
मुखिया–पिंकी देवी,उर्मिला देवी,अंजनी देवी, पंचायत समिति–मोनक देवी ,नागेंद्र यादव,राजदेव चौघरी,बच्चा बाबू राय,सरंपच–गायत्री देवी,पिंकी देवी.
केवड़ा
मुखिया–टुनिया देवी,पंचायत समिति–सुनीता देवी.
बराह
मुखिया–सुनीता देवी,पंचायत समिति–पंपी देवी.
बेहरावां
मुखिया–विनेश्वर प्रसाद,पंचायत समिति–सीता देवी.
लखना पूर्वी
पंचायत समिति–पुष्पा देवी,मानती देवी,लक्ष्मी कुमारी,सरपंच–लक्ष्मी देवी
लखना उत्तरी -पश्चिमी
पंचायत समिति–कमलेश मांझी, सरपंच–मोना देवी़
पैमार
पंचायत समिति–अंजू देवी.
पोठही
पंचायत समिति–अरविंद सिंह, सरंपच–शोभा देवी और सरिता देवी.
पुनपुन प्रखंड की 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 1073 नामांकन : मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए नामांकन तिथि के अंतिम दिन तक 14 पंचायतों के लिए कुल 1073 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. इनमें मुखिया पद में 155,पंचायत समिति में 127,सरंपच मे 79,ग्राम पंचायत सदस्य में 467 और ग्राम कचहरी पंच में 243 उम्मीदवार शामिल हैं.
फुलवारीशरीफ : पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को संपतचक प्रखंड में 125 उम्मीदवारों ने अपना नामांकनपत्र निर्वाची पदाधिकारी कुंज बिहारी के समक्ष दाखिल किया. इनमें मुखिया प्रत्याशी के लिए 10 , पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 12 , सरपंच के लिए नौ , पंच एवं वार्ड सदस्य के लिए 47 – 47 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. दरियापुर–भेलवाड़ा पंचायत से मुखिया पद के लिए छह , तारणपुर–कंडाप पंचायत में मुखिया के लिए एक , लंका कछुआरा में दो और चिरपुरा पंचायत से एक प्रत्याशी ने मुखिया उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement