Advertisement
दावेदारों के विरोध के बीच जमीन नापी
पटना सिटी : कंगन घाट गुरुद्वारा के पास गंगा तट की जमीन पर शनिवार को विरोध की स्थिति रही. दरअसल सारण के एसडीओ मदन प्रसाद, भूमि उपसमाहर्ता सत्यपाल व पटना सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह कंगन घाट गुरुद्वारा की जमीन विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे. अधिकारियों ने शुक्रवार को ही निरीक्षण के दौरान दावेदारों को निर्देश […]
पटना सिटी : कंगन घाट गुरुद्वारा के पास गंगा तट की जमीन पर शनिवार को विरोध की स्थिति रही. दरअसल सारण के एसडीओ मदन प्रसाद, भूमि उपसमाहर्ता सत्यपाल व पटना सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह कंगन घाट गुरुद्वारा की जमीन विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे. अधिकारियों ने शुक्रवार को ही निरीक्षण के दौरान दावेदारों को निर्देश दे रखा था कि दस्तावेज के साथ शनिवार को उपस्थित रहें ताकि मामले का निपटारा किया जा सके. इसी आलोक में अधिकारियों ने कागजात दावेदारों से प्राप्त किया.
एसडीओ पटना सिटी ने बताया कि सारण जिला में पड़नेवाली कंगन घाट गुरुद्वारे के 1.95 एकड़ जमीन पर नापी का कार्य कराया गया है. जमीन का सीमांकन करा पिलर लगाने का कार्य आरंभ होगा. दावेदारों की ओर से न्यायालय में भी मामला लंबित है, जिसकी सुनवाई आठ अप्रैल को होगी. इसके बाद आगे फैसला लिया जायेगा. फिलहाल जमीन की नापी करा सीमांकन कराया गया है.
क्या है मामला : बताते चलें कि कंगन घाट गुरुद्वारे के पास स्थित लगभग चार एकड़ जमीन में दो एकड़ जमीन वैशाली जिला व दो एकड़ जमीन सारण जिला में पड़ती है. तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के लोग इसे गुरुद्वारे की जमीन व स्थानीय लोग अपनी जमीन बता रहे हैं. सारण क्षेत्र में पड़नेवाली जमीन पर पर्यटन विभाग की ओर से टूरिस्ट भवन के निर्माण की योजना है.
इसके लिए जमीन की नापी की गयी है. जमीन नापी के समय प्रबंधक कमेटी की ओर से अधीक्षक अवतार सिंह व दलजीत सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement