पटना: देशप्रेम अभियान की सत् सभा में देश सेवा का जज्बा दिखा. अभियान में शामिल लोगों ने देश को सुंदर बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की पौत्री और हरियाणा की पूर्व मंत्री मेधावी कीर्ति ने कहा कि देश विषम परिस्थितियों में फंसा हुआ है. स्वतंत्रता तो मिली, लेकिन सही मायने में आजादी नहीं मिली है. आज भी बहुसंख्यक लोग सुख-सुविधा से वंचित है. उन्होंने अपने लोगों से संगठित होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रलोभन देकर सहयोग लिया जाता है, लेकिन बाद में उसे हक भी नहीं मिलता. देशप्रेम अभियान द्वारा समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और सरकारी आवास अनिवार्य रूप से होने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसका वे समर्थन करती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि देश में राजनीति को हटा कर लोक नीति लाना है और राज नेता को हटा कर लोक नेता पैदा करना है. सर्वोत्तम नीति के लिए राजनीति की बात होती है, लेकिन उसका लोग उलटा अर्थ निकालते हैं. अभियान का उद्देश्य लोगों के साथ जुड़ना है. अभियान में जेएनयू से आयी वंदना ने भी सभा को संबोधित किया.
प्रमाणपत्र जला कर सेवा का लिया संकल्प
देशप्रेम अभियान द्वारा विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सत् सभा आयोजित की गयी. शिक्षा नीति के खिलाफ संपतचक प्रखंड के धनंजय ने देश सेवा का संकल्प लेते हुए अपने सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र जला डाले. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सबको समान रूप से शिक्षा मिले. देशप्रेम अभियान के संयोजक सोनू कुमार, धनेश्वर कुमार, अशोक सहित अभियान से जुड़े लोग शामिल हुए.