Advertisement
लफंगे ने दी महिला को शहर छुड़वाने की धमकी, पुलिस है कि सुनती ही नहीं
कंकड़बाग का मामला. महिला के साथ मारपीट, बेटी को दी गंदी गालियां पटना : कंकड़बाग थाने के लोहिया नगर एमआइजी में रहनेवाली महिला ज्योति सिंह स्थानीय लफंगों की करतूत से सहमी हैं. पुलिस से महिला ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उल्टे पुलिस में शिकायत करने पर उन युवकों […]
कंकड़बाग का मामला. महिला के साथ मारपीट, बेटी को दी गंदी गालियां
पटना : कंकड़बाग थाने के लोहिया नगर एमआइजी में रहनेवाली महिला ज्योति सिंह स्थानीय लफंगों की करतूत से सहमी हैं. पुलिस से महिला ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उल्टे पुलिस में शिकायत करने पर उन युवकों ने उनकी नाबालिग बेटी को अपशब्द बोले. घर में केन बीयर की बोतलें फेंक दीं, पथराव किया. इतना ही नहीं, जब शिकायत करने उन लोगों के घर गयी तो वहां भी बंधक बना कर मारपीट की गयी.
इसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं की. बाद में एसएसपी मनु महाराज के हस्तक्षेप के बाद युवकों को पकड़ कर पुलिस थाना लायी, प्राथमिकी तो दर्ज की, लेकिन मारपीट की हल्की-फुल्की जमानतीय धाराओं में केस कर खानापूर्ति कर दी गयी. थाने से ही उन्हें छोड़ दिया. यहां तक कि थाने पर भी लफंगों ने देख लेने और पटना छुड़वा देने तक की धमकी दी. इससे पीड़िता दहशत में हैं. उन्हें इस बात की शंका है कि वे लोग बदला लेने की नीयत से कोई अनहोनी ने कर दें. हालांकि डीएसपी सदर पीके मंडल ने बताया कि उनका जो भी आरोप है, उसकी जांच करायी जायेगी और कानून सम्मत कारवाई की जायेगी.
बिना नंबर की गाड़ी से चलता है लफंगा : ज्योति सिंह ने 27 मार्च को कंकड़बाग पुलिस को लिखित शिकायत की थी कि मेरे साथ छह माह से गौतम नाम का लड़का परेशान कर रहा है. वह बिना नंबर के आइ 20 गाड़ी से चलता है. वह मेरी बेटी को परेशान कर रहा है. जब उसे मैं समझाने गयी, तो उन लोगों ने मेरे और सहयोगी राकेश रौशन के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दीं. इसके साथ ही उन लोगों ने जान मारने की भी धमकी दी. पटना छुड़वाने की भी धमकी दी. इन लोगों से मेरी जान को भी खतरा है.
गौतम अपने साथियों के साथ आकर धमकी देता है. पुलिस ने इस मामले में आइपीसी की धारा 341, 342, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया. लेकिन ये सारी धाराएं जमानतीय हैं, जिसके कारण आरोपितों को थाने पर से ही जमानत दे दी गयी. इसमें छेड़खानी की धारा तक नहीं लगायी गयी है.
बेटियों को पढ़ाने के लिए रहती हूं पटना में : इस घटना के बाद महिला काफी डरी हुई है, क्योंकि वह पटना के लोहिया नगर एमआइजी में अकेले ही रहती है. उनके साथ उनकी दो दस साल व आठ साल की बेटी रहती है. वहीं उनका पति मो शहाबुद्दीन निजी कंपनी में भागलपुर में काम करते हैं.
महिला अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पटना में रहती है. महिला ने कहा कि हमें अब तरह-तरह की अनहोनी की आशंका सताने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement