35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के लिए मांझी ‘यूज एंड थ्रो’ : तेजस्वी यादव

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अावाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बयान पर राजनीति शुरू हो गयी है. सत्ता पक्ष ने मांझी के बयान पर चुटकी ली. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मांझी सरकार को बाहर से समर्थन देना चाहते हैं, तो वे दे सकते हैं. मांझी […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अावाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बयान पर राजनीति शुरू हो गयी है. सत्ता पक्ष ने मांझी के बयान पर चुटकी ली. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मांझी सरकार को बाहर से समर्थन देना चाहते हैं, तो वे दे सकते हैं.
मांझी चाहें, तो बाहर से दे सकते हैं समर्थन
बिहार विधानसभा चुनाव के समय लोजपा, रालोसपा व हम की जरूरत थी तो भाजपा ने उनका इस्तेमाल किया. रैली और सभाओं में इन्हें प्रमुखता से ले जाते थे , लेकिन अब रैली या सभा में भी उन्हें नहीं ले जाते हैं. केंद्र की असहिष्णुता से घटक दल परेशान हैं. ये अलग कुनबा बना रहे हैं. हमारी महागंठबंधन की सरकार काफी मजबूत है. सरकार को बाहर से समर्थन देना चाहते हैं तो दे सकते हैं.
तेजस्वी प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री
धोखा देना उनकी आदत
भाजपा और उनके बीच क्या चल रहा है, यह उनका मामला है. जीतन राम मांझी शुरू से ही ऐसे हैं. जहां रहे हैं वहां के लोगों को धोखा दिया है.
श्याम रजक, जदयू के उपनेता
पिटे हुए कुनबे के लोग हैं
भाजपा सोचे कि उनसे लोग क्यों अलग हो रहे हैं. वैसे ये लोग पिटे हुए कुनबे के लोग हैं. इनकी चुनाव में करारी हार हुई है. ये निजी हित की राजनीति करते हैं.
अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री
राजग में मतभेद नहीं
एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. अगर कोई समस्या होगी तो मिल बैठकर उसका समाधान होगा. अपने सहयोगियों का पूरा क्याल रखते हैं.
मंगल पांडेय,प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें