Advertisement
जिला मुख्यालयों में आज निकलेगी रैली और मार्च
पटना : राज्य में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने पर सभी जिला मुख्यालयों में शुक्रवार को मार्च व रैली निकाली जायेगी. इस मार्च को संबंधित जिले के जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और खुद भी शामिल होंगे. इसमें शिक्षा विभाग की कला जत्था की टीम, जिला, पुलिस, उत्पाद विभाग के लोग भी शामिल […]
पटना : राज्य में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने पर सभी जिला मुख्यालयों में शुक्रवार को मार्च व रैली निकाली जायेगी. इस मार्च को संबंधित जिले के जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और खुद भी शामिल होंगे. इसमें शिक्षा विभाग की कला जत्था की टीम, जिला, पुलिस, उत्पाद विभाग के लोग भी शामिल होंगे. इसकी जानकारी जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मो गालिब ने दी.
उन्होंने बताया किसभी जिलों में सुबह आठ से 12 बजे के बीच यह रैली निकलेगी. शुक्रवार से शुरू हो रही शराबबंदी पूरी तरह सफल हो, इसके लिए यह किया जा रहा है. शिक्षा विभाग का जनशिक्षा निदेशालय पिछले ढाई महीने से लगातारशराब बंदी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. जन शिक्षा निदेशालय ने सबसे पहले सरकारी भवनों की दीवारों पर नारा लेखन का कार्यक्रम शुरू किया. इसमें 8,15,405 नारा लिखे गये, जो विभाग के लक्ष्य से दोगुना है. वहीं, स्कूली बच्चों ने अपने अभिभावकों से भी शराब नहीं पीने का संकल्प भरवाया. 96,67,824 अभिभावकों ने संकल्प पत्र भर कर दिया है कि वे शराब नहीं पियेंगे. उधर, कलाजत्था की 124 टीम पूरे राज्य भर में 8,755 जगहों पर गीतों और नुक्कड़ नाटक के जरिये शराब नहीं पीने का लोगों से अपील की.
जदयू का जागरूकता मार्च आज :
शराबबंदी के समर्थन में शुक्रवार को जदयू राज्य भर में जागरुकता मार्च निकालेगा. पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी से सुबह आठ बजे जागरूकता मार्च निकलेगा और गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल तक जायेगा.
यहां पर एक सभा होगी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता संबोधित करेंगे.कंट्रोल रूम : 15 िशकायतें आयीं : अवैध शराब के धंधे की सूचना आम लोगों से प्राप्त करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने विशेष कंट्रोल रूम शुरू किया है. पहले दिन करीब 15 शिकायतें विभाग को मिलीं. इसमें अवैध तरीके देसी शराब के बिकने, चूलाई शराब के छिपाने और बनाने की ही सभी शिकायतें प्राप्त हुईं हैं.
656 में 450 दुकानें ही खुलेंगी राज्य में: एक अप्रैल से राज्यभर में 656 दुकानें ही खोलना निर्धारित किया गया है. परंतु इसमें 450 दुकानें ही नगर निगम और नगर पंचायतों में पहले दिन से खुलेंगी. इसका प्रमुख कारण विदेशी शराब दुकानों में प्रबंधकों और कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली नहीं होना है.
शराब छोड़ने से भरती होने लगे लोग : शराब छोड़ने को लेकर लोग अस्पतालों में परामर्श के लिए पहुंचने लगे. गुरुवार को करीब 150 लोग राज्य के सरकारी अस्पतालों में परामर्श के लिए पहुंचे. इसमें विभिन्न अस्पतालों में 15 लोगों को भरती कर इलाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement