Advertisement
राज्य से गायब 3460 बच्चों का ब्योरा होगा ट्रैकिंग सिस्टम पर
पटना : प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य से गायब 3460 बच्चे का पूरा ब्योरा जल्द ही ट्रैकिंग सिस्टम पर डाला जायेगा. इससे ऐसे बच्चों की खेज आसान होगी. वे भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य से गायब […]
पटना : प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य से गायब 3460 बच्चे का पूरा ब्योरा जल्द ही ट्रैकिंग सिस्टम पर डाला जायेगा. इससे ऐसे बच्चों की खेज आसान होगी.
वे भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य से गायब बच्चों को खोजने के लिए सरकार समयवद्ध योजना कब तक बनायेगी? प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि 2013 से 2015 के बीच राज्य से 5527 बच्चे गायब हु थे.
इनकी तलाश के लिए राज्य में महावीर और मुस्कान अभियान चलाया गया. इस दोनों अभियान में 1067 बच्चे खोजे जा सके. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुरुवार को ही समचार पत्रों में बिहार के गायब 3342 बच्चों के राजस्थान सहित अन्य राज्यों के बाल सुधार गृह में रखा गया है. सिर्फ राजस्थान में ऐसे 12 सौ बच्चे हैं.
उन्हेांने कहा कि सरकार के अधिकारी ने स्वीकार किया है कि विभाग को इतने पैसे नहीं है जिससे कि रेल की एक बॉगी रिजर्व कर इन बच्चों को उनके अभिभावकों के पास भेजा जा सके.
विप में विजेंद्र और सिद्दीकी ने सुशील मोदी की प्रशंसा की
विधान परिषद में दो बार एसा मौका मिला जब सरकार के मंत्री ने विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी की प्रशंसा की.एक बार जब वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को किसान क्रेडिट कार्ड देने के मामले में बैकों का फर्जीवारा पकड़ने की जानकारी दी. सिद्दीकी ने मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इसे जल्द ही समीक्षा कर उचित निर्णय लेंगे. वहीं राज्य से बड़ी संख्या में गायब बच्चे की खोज के लिए सरकार के जवाब में सुशील कुमार मोदी ने 3342 बच्चों के विभिन्न राज्यों के बाल सुधार गृह में रखा गया है.
सभी जिलों में एटीएस को सुदृढ किया जायेगा
प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने राज्य में आतंकी हमलों से निबटने के लिए एटीएस टीम को सुदृढ कर रही है.इसमें पुलिस अफसरों की स्थायी तैनाती किये जायेंगे. किसी भी आतंकी घटना से निबटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आतंकियों के खतरे से निबटने के लिए खुफिया सूचना मलती रहती है. वे भाजपा के रजीश कुमार के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. श्री कमार ने कहा कि इस महत्वपूर्ण इकाई प्रभार पर चल रहा है. इसमें सभी स्तर पर 344 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब बहाली नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement