35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज 20 मिनट में ही खेला खूनी खेल

चाचा की गला मरोड़ और भतीजे की गला दबा कर हत्या, अपराधियों का सुराग नहीं पटना : बिरयानी प्लाजा के कुक राजकुमार और गणेश हत्याकांड मामले में पुलिस उलझ कर रह गयी है. हत्या के कारणों तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि अनुसंधान में यह पता चला है कि राजकुमार की काफी बेरहमी से गला […]

चाचा की गला मरोड़ और भतीजे की गला दबा कर हत्या, अपराधियों का सुराग नहीं
पटना : बिरयानी प्लाजा के कुक राजकुमार और गणेश हत्याकांड मामले में पुलिस उलझ कर रह गयी है. हत्या के कारणों तक नहीं पहुंच पायी है. हालांकि अनुसंधान में यह पता चला है कि राजकुमार की काफी बेरहमी से गला मरोड़ कर हत्या की गयी है जबकि गणेश की गला दबा कर घटना को अंजाम दिया गया है. पोस्टमार्टम में राजकुमार के गरदन की हड्डी टूटने की बात सामने आयी है.
यह बात भी सामने आयी है कि हत्या कहीं और की गयी और शवों को गोपालपुर थाने के डोमनचक गांव के समीप गड्ढे में फेंक दिया गया. गणेश की ठुड्डी कटी हुई थी और यह स्थिति तब बनती है, जब शव को ऊंचाई से नीचे फेंका गया हो. यह पूरा मामला 20 मिनट के अंदर ही हो गया. पुलिस बिरयानी संचालक सन्नी देव की भूमिका तलाश रही है. पटना पुलिस गुरुवार को सन्नी के घर पर भी पहुंची और मामले की छानबीन की. गौरतलब है कि दोनाें के शव गोपालपुर थाने के डोमनचक पुलिया के पास गड्ढे में बुधवार की सुबह मिले थे.
पहले से इंतजार कर रहे थे अपराधी : यह आशंका है कि जिस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है, वह पहले से ही उनके घर का पता जानता था और वह इंतजार कर रहा था.
क्योंकि मुन्ना, सन्नी व रोहित उन दोनों के घर के सामने उतारे जाने के 20 मिनट के दौरान ही पहुंच गये थे. इसी दौरान यह वारदात हुई. इससे स्पष्ट है कि हत्यारे घर के पास ही छुपे थे और जैसे ही वे दोनों पहुंचे, वैसे ही उन दोनों को घर के आसपास ही गला दबा कर हत्या कर दी, फिर शव को डोमनचक ले जाकर फेंक दिया.
जान-पहचान वाले का हाथ तो नहीं : पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोहरे हत्या के पीछे जान-पहचान वाले का हाथ तो नहीं.
कहीं कोई पूर्व की जान-पहचान वाले से दुश्मनी तो नहीं. हालांकि जांच में अब तक दुश्मनी की बात सामने नहीं आ रही है. वे दोनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले थे और उन्हें यहां कोई पहचानता भी नहीं था. वे दोनों होली में पश्चिम बंगाल गये थे और 26 मार्च को ही काम पर वापस लौटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें