Advertisement
दो बाइकों से निकले थे पांच कर्मी, पर दोनों कमरे में पहुंचे ही नहीं
जब यह घटना हुई, उस समय बिरयानी प्लाजा का संचालक सन्नी देव जक्कनपुर पुलिस की हिरासत में था. पुलिस के अनुसंधान व पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि सन्नी व एक अन्य कुक रोहित एक बाइक पर और सन्नी का रिश्तेदार मुन्ना, राजकुमार व गणेश दूसरी बाइक पर बैठक कर संजय नगर रोड […]
जब यह घटना हुई, उस समय बिरयानी प्लाजा का संचालक सन्नी देव जक्कनपुर पुलिस की हिरासत में था. पुलिस के अनुसंधान व पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि सन्नी व एक अन्य कुक रोहित एक बाइक पर और सन्नी का रिश्तेदार मुन्ना, राजकुमार व गणेश दूसरी बाइक पर बैठक कर संजय नगर रोड नंबर नौ स्थित आवास पर जा रहे थे. यहां संचालक का अपना मकान है और उसी में राजकुमार व गणेश रहते थे.
घटना के दिन दुकान 12 बजे रात में बंद हुई और वे सभी घर की ओर लौट रहे थे. संजय नगर के पास ही मुन्ना, राजकुमार व गणेश तो पुलिस की नजर में नहीं आये, लेकिन बाइक में लाइट नहीं रहने के कारण सन्नी देव व रोहित को पुलिस ने रोक लिया. उन दोनों ने बताया कि वे लोग अपने बिरयानी प्लाजा दुकान से लौट रहे हैं. पुलिस ने रोहित को बाइक से उतार दिया और सन्नी देव की बाइक पर पुलिस का एक जवान बैठ कर सत्यापन करने के लिए बिरयानी प्लाजा पहुंचा. रात होने के कारण वहां कोई नहीं था.
इसी बीच मुन्ना दोनों कुक राजकुमार व गणेश को लेकर संजय नगर रोड नंबर नौ स्थित घर चला आया था. जब सन्नी व रोहित के लौटने में देर हुई तो मुन्ना ने फोन से कारण पूछा.
इस पर सन्नी ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात बतायी. मुन्ना के अनुसार उसने राजकुमार व गणेश को घर के सामने उतार दिया और वह अकेले ही बिरयानी प्लाजा पहुंचा. वहां उसने पुलिस के समक्ष सन्नी देव की दुकान होने की बात सत्यापित की. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को छोड़ दिया. सन्नी अपने घर पहुंचा और इधर रोहित भी पहुंच गया था. सन्नी अपने फ्लैट में चला गया और रोहित अपने कमरे में चला गया.
रोहित के साथ ही राजकुमार व गणेश रहते थे, लेकिन कमरे में दोनों नहीं थे. रोहित ने इसकी जानकारी सन्नी को दी. सन्नी, मुन्ना, रोहित व अन्य दोनों की खोज में लग गये. उन लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगा कि जक्कनपुर पुलिस ने उन दोनों को भी पकड़ लिया है.
इसके बाद वे लोग थाना पहुंचे, लेकिन वहां पकड़े जाने की जब जानकारी नहीं मिली, तो फिर रामकृष्णा नगर थाना और यहां तक कि अगमकुआं थाना तक गये, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद वे लोग वापस अपने घर लौट आये. मुन्ना के अपने बिरयानी प्लाजा आने और फिर वापस घर जाने में 20 मिनट का समय लगा और इसी दौरान दोनों गायब हो गये. इतने कम समय में गायब होना पुलिस के लिए भी आश्चर्यजनक बना हुआ है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement