पटना : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के विभिन्न विभागों में कार्यरत दो अधिकारी एवं चार कर्मचारी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये. सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑन डेट भुगतान किया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एके बंसल, इंजीनियरिंग विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त कृष्णमोहन कुमार, सीसीआइ
हाजीपुर अरविंद कुमार सिन्हा तथा दूरसंचार विभाग में खलासी पद से सेवानिवृत्त रामनरेश शर्मा शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ को और मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा ने अन्य रेल कर्मचारियोंको गोल्ड प्लेटेड मेडल, पेंशनर परिचय पत्र, मेडिकल कार्ड, पारिवारिक परिचय पत्र एवं सेवा प्रमाणपत्र प्रदान किया.