संदेह के आधार पर दो हिरासत में लिये गये
पटना : पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के आइसीयू से शनिवार की सुबह 8:30 बजे एक नवजात बच्चा गायब हो गया. इसका जन्म 16 मई की रात 10:30 बजे हुआ था.
बच्चे के नाना राजदेव चौधरी ने आइसीयू में इलाजरत एक अन्य मरीज रेशमा खातून की मां सलमा खातून और भाई तनवीर अंसारी पर बच्चे को गायब करने का संदेह जताया है. इधर, आइसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बच्चा चुराती एक महिला की तसवीर आयी है, जिसकी पहचान की जा रही है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छानबीन की जा रही है. सलमा खातून व तनवीर अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. दोनों अरवल के करपी के रहनेवाले हैं. प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडेय ने बताया कि जिस महिला पर शक जताया गया है, वह गायब है. उसकी खोज पुलिस कर रही है. इसके अलावा दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
अरवल के मेहंदिया थाने के सोहसा गांव निवासी राजदेव चौधरी की बेटी कलावती देवी (21) की शादी हसपुरा थाने के मलहारक गांव में विद्यासागर से तीन साल पहले हुई थी. चौधरी ने कलावती को प्रसव के लिए 16 मई की शाम सात बजे पीएमसीएच में भरती कराया था. रात में 10:30 बजे उसने बच्चे को जन्म दिया.
लेकिन, बच्चे के जन्म के बाद कलावती देवी की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसे आइसीयू में भरती कराया गया. कलावती को होश ही नहीं आ रहा था. बच्चा भी आइसीयू में मां के पास था. देखभाल के लिए कलावती की मां पानपति देवी भी साथ में थी. राजदेव चौधरी ने बताया कि कुछ दवाओं को लौटाना था.
उन दवाओं को मुङो देने के लिए पत्नी पानपति देवी आइसीयू के दरवाजे पर आयीं. मैं दवाओं को लेकर लौटाने चला गया. पत्नी जब बेटी के पास लौटी, तो वहां बच्चा नहीं था. जब मैं लौटा, तो मामले की जानकारी हुई.
उन्होंने बताया कि बगल के बेड की मरीज रेशमा खातून के साथ एक महिला रह रही थी. वह महिला सुबह में भी कलावती के पास पहुंची थी. उस समय पत्नी बच्चे की मालिश कर रही थी. उसने उसे डांट कर भगाया था.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण-पेज 21