पटना : आज बिहार में शराब बिक्री का अंतिम दिन है. रात 10 बजे के बाद सभी दुकानें सील हो जायेंगी. चारों ओर दुकानदारों में जल्द से जल्द शराब बेच लेने की होड़ मची है. क्योंकि शराब बच जाने पर उसे वीडियो कैमरे के सामने नष्ट किया जायेगा. यह सोचकर अब दुकानदार शराब को औने-पौने दामों में बेच रहे हैं. आलम यह है कि बाजार में 1000 रुपये बोतल बिकने वाली शराब अभी 200 रूपये में मिल रही है. सभी दुकानदार लोगों को कम पैसे में शराब दे रहे हैं. दुकानों पर भारी छूट की तख्ती लगा दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी की शराब दुकानें जो आज भर खुली हैं. उनमें स्टॉक काफी बचा हुआ है. जबकि सरकार ने यह प्रावधान किया है कि स्टॉक को वीडियो कैमरे के सामने नष्ट किया जायेगा. दुकानों में स्टॉक ना बचे इसलिए शराब खरीद पर भारी छूट की घोषणा कर दी है. मात्र चंद घंटे बचे हैं इसलिए शराब को जितना जल्दी हो सके दुकानदार हटाना चाहते हैं. क्योंकि उसे रखने पर भी सजा का प्रावधान है. गौरतलब हो कि आज आधी रात से ही बिहार में नयी उत्पाद संशोधन नीति लागू हो जायेगी. सरकार का साफ निर्देश है कि सरकार बचे हुए सभी तरह के शराब का स्टॉक वापस लेगी और ऐसे में दुकानदार जल्द से जल्द शराब को दुकानों से हटाना चाहते हैं.