Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपू की मौत का खुलासा नहीं
पटना : बीएससी के छात्र दीपू नाथ तिवारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. लेकिन, उसमें मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पांच दिनों तक नाले में पड़े रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़ी-गली हुई थी. इसलिए शरीर पर चोट के निशान का पता नहीं चल पाया है. शरीर के […]
पटना : बीएससी के छात्र दीपू नाथ तिवारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. लेकिन, उसमें मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पांच दिनों तक नाले में पड़े रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़ी-गली हुई थी. इसलिए शरीर पर चोट के निशान का पता नहीं चल पाया है.
शरीर के अंदर के हिस्से की गहन जांच के लिए चिकित्सकों ने विसरा पिर्जब करा दिया है. अब उसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
दीपू की मौत के मामले में जिस तरह से अब तक सभी आरोपित फरार चल रहे हैं, उससे उनकी भूमिका संदेह के दायरे में आ रही है. वहीं, अब तक अनुसंधान से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि दीपू की हत्या की गयी है. हत्या कहीं और की गयी है और उसकी लाश लाकर फेंक दिया गया है. सीडीआर से पुलिस को पता चला है कि 19 को दीपू का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ होने से पहले ज्ञानेंद्र से कई बार बात हुई है.
अब तक आरोपित नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे
सभी पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ज्ञानेंद्र की तलाश में सीतामढ़ी गयी हुई है.इसके अलावा दो टीमें अन्य जगह छापेमारी कर रही हैं. लेकिन, अब तक आरोपितों का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस टीम सीवान व नवादा में लगातार दबिश दे रही है. गौरतलब है कि दीपू 19 मार्च को अपार्टमेंट से निकला था. 23 मार्च को दारोगा राय पथ में नाले से उसकी लाश मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement