Advertisement
छात्रों ने कुलपति का किया घेराव
पटना : दरभंगा हाउस के हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग में आठवें दिन बुधवार को भी तालाबंदी रही. धरना में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. वहीं, दरभंगा हाउस के वीमेंस स्टडीज विभाग में आयोजित सेमिनार में शिरकत करने आये पटना विवि के कुलपति वाइसी सिम्हाद्रि का छात्रों ने घेराव किया. छात्र कुलपित को मांग पत्र […]
पटना : दरभंगा हाउस के हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग में आठवें दिन बुधवार को भी तालाबंदी रही. धरना में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. वहीं, दरभंगा हाउस के वीमेंस स्टडीज विभाग में आयोजित सेमिनार में शिरकत करने आये पटना विवि के कुलपति वाइसी सिम्हाद्रि का छात्रों ने घेराव किया. छात्र कुलपित को मांग पत्र सौंपना चाह रहे थे और बातचीत कर मामले से अवगत कराना चाह रहे थे, लेकिन कुलपति छात्रों से नहीं मिले.
पुलिस एवं बाउंसरों ने भी छात्रों को कुलपति से मिलने से रोका, जिससे छात्र आक्रोशित हो गये. इस दौरान छात्रों ने ‘पटना विवि कुलपति मुर्दाबाद’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘छात्रों से वार्ता करनी होगी’ जैसे नारे भी लगाये.
तारिक अनवर एवं गौतम आनंद ने कहा कि विवि के कुलपति तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं. हम उग्र आंदोलन करेंगे एवं तालेबंदी भी जारी रहेगी. प्रदर्शन में आइसा के निखिल, संतोष आर्या, सत्यम्, जन अधिकार छात्र परिषद् के आजाद चांद, अखिलेश यादव, सूरज चौरसिया, पंकज कुमार, पुष्पेश कुमार आदि छात्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement